|
फिर हार गए रॉयल चैलेंजर्स | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल लीग के कम स्कोर वाले लेकिन रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बार फिर बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को पाँच रनों से हरा दिया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस मैच में सौरभ गांगुली की टीम नाइट राइडर्स ने 129 रन बनाए थे लेकिन राहुल द्रविड़ की टीम रॉयल चैलेंजर्स 124 रनों पर ही धराशाई हो गई. रॉयल चैलेंजर्स पर यह नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी जीत है. गुरुवार को बारिश की वजह से मैच देर से शुरु हुआ और इसके कारण मैच को 20 की जगह 16 ओवरों का कर दिया गया था. कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं थी और उसका पहला विकेट तीसरे ओवर में नौ रनों के योग पर ही गिर गया था. दूसरा विकेट भी अगले ही ओवर में गिर गया जब हॉज को ज़हीर ख़ान की गेंद पर कुंबले ने लपक लिया. कप्तान गांगुली पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे लेकिन 20 रन जोड़ने के बाद वे रन आउट हो गए. हसी ने तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 26 रनों की तेज़ और अच्छी पारी खेली. वे बाद में अपनी टीम के सबसे ज़्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज़ भी साबित हुए. नाइट राइडर्स की पारी सात विकेट गँवाकर 129 रनों पर सिमटी. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही और 17 रनों के स्कोर पर टीम ने चंद्रपॉल का विकेट गँवा दिया. कप्तान राहुल द्रविड़ ने टीम के लिए पाँच ही रन जोड़े और दूसरे कप्तान गांगुली के हाथों बोल्ड हो गए. मार्क बाउचर ने 40 गेंदों में 50 रनों की नाबाद और ज़िम्मेदार पारी खेली लेकिन वे मैच को बचाने में सफल नहीं हो सके. निर्धारित 16 ओवरों में रॉयल चैलेंजर्स चार विकेट गँवाकर सिर्फ़ 124 रन ही बना सके. नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. सौरभ गांगुली को 20 रन बनाने और तीन ओवरों में सात रन देकर एक विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. | इससे जुड़ी ख़बरें रॉयल चैलेंजर्स के सीईओ की विदाई07 मई, 2008 | खेल की दुनिया फिर धुल गई धोनी की टीम06 मई, 2008 | खेल की दुनिया रोमांचक मैच में बंगलौर चैलेंजर्स की जीत03 मई, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली और वॉर्न में आरोप-प्रत्यारोप02 मई, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली की कप्तानी पर गुल का प्रश्नचिन्ह02 मई, 2008 | खेल की दुनिया राहुल द्रविड़ पर भारी पड़े सहवाग 30 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||