|
रॉयल चैलेंजर्स के सीईओ की विदाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल टवेंटी-20 टूर्नांमेंट में टीम की हार की गाज अधिकारियों पर गिरने लगी है. बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चारू शर्मा के इस्तीफ़े के बाद पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ब्रजेश पटेल को टीम का नया सीईओ बनाया गया है. ग़ौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स टीम को विजय माल्या ने ख़रीदा था. रॉयल चैलेंजर्स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है,'' चारू शर्मा के निजी कारणों से इस्तीफ़े के बाद रॉयल चैलेंजर्स प्राइवेट लिमिटेड उनके स्थान पर ब्रजेश पटेल को नया सीईओ नियुक्त करती है. रॉयल चैलेंजर्स उनके योगदान की सराहना करती है और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त करती है.'' टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद से ही ऐसी ख़बरें चल रहीं थीं कि टीम प्रबंधन में परिवर्तन हो सकता है. हालांकि न तो चारू शर्मा और न ही ब्रजेश पटेल की ओर से इस संबंध में कोई बयान आया है. उल्लेखनीय है कि इस टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ हैं और ये टीम आईपीएल में अब तक खेले अपने सात मैचों में से केवल दो मैच ही जीत सकी है और आईपीएल अंकतालिका में निचले स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स का अगला मैच गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है. |
इससे जुड़ी ख़बरें किंग्स इलेवन की लगातार पाँचवी जीत05 मई, 2008 | खेल की दुनिया रोमांचक मैच में बंगलौर चैलेंजर्स की जीत03 मई, 2008 | खेल की दुनिया फिर धुल गई धोनी की टीम06 मई, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की लगातार चौथी हार03 मई, 2008 | खेल की दुनिया सौरभ गांगुली और वॉर्न पर जुर्माना02 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||