|
नाइट राइडर्स को शोएब का इंतज़ार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने स्टार खिलाड़ी शोएब अख़्तर के सोमवार को भारत पहुँचने की उम्मीद है. शोएब अख़्तर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लगाए गए पाँच साल के प्रतिबंध को महीना भर आगे खिसकाए जाने से कोलकाता के क्रिकेट प्रेमी बेहद खुश हैं. आईपीएल प्रमुख ललित मोदी ने कहा कि शोएब अख्तर भी इस ख़बर से बेहद खुश हैं और वो मुझे रोज़ फ़ोन कर रहे हैं. ललित मोदी ने कहा कि 'शोएब अख़्तर आईपीएल के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. भारत में शोएब के ढेर सारे समर्थक हैं. शाहरुख़ ख़ान भी इस ख़बर से बेहद खुश हैं. वो चाहते थे कि शोएब कम से कम एक दिन के लिए यहाँ आएँ.' नाइट राइडर्स टीम के प्रमुख जॉय भट्टाचार्य ने भी इस फ़ैसले पर खुशी ज़ाहिर की है. मैच में खेलना नाइट राइडर्स की टीम ने शोएब अख़्तर को 425,000 डॉलर में खरीदा था, लेकिन पीसीबी के लगाए गए प्रतिबंध के बाद शोएब के आईपीएल में खेलने पर प्रश्नचिन्ह लग गया था. लेकिन पीसीबी के ट्रिब्यूनल ने शोएब पर लगे प्रतिबंध को फ़िलहाल एक महीने के लिए टाल दिया है. रविवार को तीन सदस्यीय ट्रिब्यूनल ने इस पर सुनवाई की और फ़ैसला किया कि शोएब पर लगा ये प्रतिबंध अगली सुनवाई तक टाल दिया जाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम उम्मीद कर रही है कि शोएब का खेलने से उनकी किस्मत पलटेगी और वह अपने हार के सिलसिले पर लगाम लगा सकेंगे. उल्लेखनीय है कि आईपीएल में अच्छी शुरुआत के बात कोलकाता की टीम को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ रहा है. नाइट राइडर्स की टीम के लिए मैदान में उतरने से पहले शोएब को कोलकाता में फ़िटनेस टेस्ट पास करना होगा. ललित मोदी का भी कहना है कि शोएब अख़्तर का आईपीएल के किसी मैच में खेलना उनके फ़िटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा और उनके खेलने पर आख़िरी फ़ैसला नाइट राइडर्स का टीम प्रबंधन करेगा. कोलकाता नाइट राइडर्स अपना सातवाँ मैच आठ मई को बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स से खेलेगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें आईपीएल मैच खेलते दिखेंगे शोएब अख़्तर04 मई, 2008 | खेल की दुनिया प्रतिबंध को चुनौती देंगे शोएब02 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया शोएब पर मानहानि का बाउंसर03 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया प्रतिबंध के ख़िलाफ़ शोएब की अपील04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया शोएब नहीं खेल सकेंगे आईपीएल में01 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||