|
फिर धुल गई धोनी की टीम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मंगलवार को चेन्नई में खेले गए आईपीएल लीग मैच में डेक्कन चार्जर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को सात विकेट से हरा दिया है. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार तीसरी हार है. डेक्कन चार्जर्स के कप्तान वीवीएस लक्ष्मण की अनुपस्थिति में कप्तानी संभाल रहे एडम गिलक्रिस्ट की धुँआधार 54 रनों की पारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया. चेन्नई सुपर किंग्स के शीर्ष बल्लेबाज़ एक बार फिर असफल रहे. पार्थिव पटेल की शुरुआत ही ख़राब रही. पहली गेंद पर एलबीडब्लू की ज़ोरदार अपील हुई, चौथी गेंद पर गेंदबाज़ विजयकुमार से कैच छूट गया लेकिन ओवर की आख़िरी गेंद पर उन्हें आरपी सिंह ने लपक ही लिया. चौथे ओवर में आरपी सिंह ने अनिरुद्ध को पेवेलियन वापस भेजा और छठें ओवर में फ़्लेमिंग भी लौट गए. तब टीम का कुल स्कोर 33 रन ही था. सुरेश रैना अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रहे थे और उन्होंने पाँच चौकों की मदद से 21 गेंदों में 32 रन बनाए. कप्तान धोनी ने टिककर टीम को थामने का प्रयास किया लेकिन वे भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 23 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मॉर्केल ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और दो शानदार छक्कों के साथ 29 रन बनाकर नाबाद रहे. 17 वें ओवर में उनके एक छक्के पर गेंद स्टेडियम से बाहर चली गई. डेक्कन की पारी 20 ओवरों में सात विकेट गँवाकर चेन्नई सुपर किंग्स ने 144 रन बनाए. इसके बाद डेक्कन चार्जर्स ने गिलक्रिस्ट के नेतृत्व में धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत की. पाँचवे ओवर में गिब्स का विकेट गिरा तो टीम का स्कोर 24 रन ही था. फिर गिलक्रिस्ट ने सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 54 रन जोड़े और दसवें ओवर में पेवेलियन लौटने से पहले स्कोर को 78 रनों तक पहुँचा दिया था. रोहित शर्मा गिलक्रिस्ट का अच्छा साथ देते रहे लेकिन 23 रनों के स्कोर पर मुरलीधरन की गेंद पर बद्रीनाथ ने उन्हें लपक लिया. स्टाइरिस एक सिरे पर जमे हुए थे. रोहित शर्मा के लौटने के बाद आए शाहिद अफ़्रीदी ने दो छक्कों और दो चौकों की मदद से छह गेंदों में 20 रन बनाकर टीम को 18 ओवरों के बाद ही खेल को ख़त्म कर दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें नाइट राइडर्स को शोएब का इंतज़ार05 मई, 2008 | खेल की दुनिया रोमांचक मैच में बंगलौर चैलेंजर्स की जीत03 मई, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली और वॉर्न में आरोप-प्रत्यारोप02 मई, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली की कप्तानी पर गुल का प्रश्नचिन्ह02 मई, 2008 | खेल की दुनिया सौरभ गांगुली और वॉर्न पर जुर्माना02 मई, 2008 | खेल की दुनिया राहुल द्रविड़ पर भारी पड़े सहवाग 30 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||