|
रोमांचक मैच में बंगलौर चैलेंजर्स की जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग के एक रोमांचक मैच में बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स ने डेकन चार्जर्स को तीन रन से हरा दिया है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 156 रन बनाए थे. जवाब में डेकन चार्जर्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन ही बना पाई. एक समय डेकन चार्जर्स का स्कोर तीन विकेट पर 127 रन था लेकिन बाद में उनके कई अहम विकेट सस्ते में गिर गए. प्रवीण कुमार और ज़हीर ख़ान ने बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को अहम सफलताएँ दिलाईं. प्रवीण कुमार ने तीन विकेट और ज़हीर ख़ान ने दो विकेट लिए. डेकन चार्जर्स की ओर से कप्तान वीवीएस लक्ष्मण और रोहित शर्मा ने अच्छी पारी खेली और अहम साझेदारी भी निभाई. वीवीएस लक्ष्मण ने 52 और रोहित शर्मा ने 57 रनों की पारी खेली और दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े. बल्लेबाज़ी इससे पहले बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 156 रन बनाए थे. वसीम जाफ़र ने एक बार फिर अच्छी पारी खेली और सर्वाधिक 44 रन बनाए.
उन्होंने विराट कोहली के साथ 72 रनों की साझेदारी भी की जो सिर्फ़ 54 गेंद बनाए. जबकि विराट कोहली ने 38 रन बनाए. कप्तान राहुल द्रविड़ बल्लेबाज़ी क्रम में काफ़ी नीचे उतरे और 26 रन बनाए. मार्क बाउचर ने भी फटाफट 16 रन बनाकर अहम योगदान दिया. डेकन चार्जर्स की ओर से अच्छी गेंदबाज़ी हुई. आरपी सिंह ने तीन विकेट झटके, तो प्रज्ञान ओझा को दो विकेट मिले. स्कॉट स्टाइरिस और शाहिद अफ़रीदी को भी एक-एक विकेट मिले. छह मैच में ये बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स की दूसरी जीत है. जबकि डेकन चार्जर्स अभी तक एक ही मैच जीत पाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें चेन्नई सुपरकिंग्स ने हार का स्वाद चखा02 मई, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली और वॉर्न में आरोप-प्रत्यारोप02 मई, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली की कप्तानी पर गुल का प्रश्नचिन्ह02 मई, 2008 | खेल की दुनिया सौरभ गांगुली और वॉर्न पर जुर्माना02 मई, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की नींद उड़ी, तीसरी हार01 मई, 2008 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन ने डेकन चार्जर्स को हराया01 मई, 2008 | खेल की दुनिया राहुल द्रविड़ पर भारी पड़े सहवाग 30 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई ने कोलकाता को हराकर खाता खोला29 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||