|
चेन्नई सुपरकिंग्स ने हार का स्वाद चखा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुक़ाबले में डेल्ही डेयरडेविल्स ने सहवाग की शानदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने डेल्ही डेयर डेविल्स के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य को वीरेंदर सहवाग की टीम ने 19 ओवर में ही सिर्फ़ दो विकेटों के नुकसान पर पूरा कर लिया. गौतम गंभीर और सहवाग ने आतिशी शुरुआत करके जीत की बुनियाद रख दी. सहवाग ने जोगिंदर शर्मा की गेंद पर लपके जाने से पहले मात्र 41 गेंदों में 71 रन बनाए. गौतम गंभीर ने 37 गेंदों पर 50 रन बनाए. दोनों के बीच शतकीय साझीदारी हुई. एबी डिविलियर्स 26 और शिखर धवन 19 रन बनाकर नाबाद रहे. सुपर किंग्स की पारी चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से विद्युत शिवरामाकृष्णन ने सर्वाधिक 54 रन बनाए जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 32 रनों की पारी खेली. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में अभी तक एक भी मैच नहीं गँवाया है. चेन्नई में हो रहे इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग को उतारा. फ़्लेमिंग पार्थिव पटेल के साथ सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे. लेकन फ़्लेमिंग कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पार्थिव पटेल ने आक्रामक पारी तो खेली लेकिन वे भी 21 रन ही बना पाए. उसके बाद कप्तान धोनी और विद्युत शिवरामाकृष्णन ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े. विद्युत 37 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 32 रन बनाए. जबकि एल्बी मॉर्केल ने 16 गेंद पर फटाफट 28 रन जोड़े. डेल्ही डेयर डेविल्स की ओर से ग्लेन मैकग्रॉ, मोहम्मद आसिफ़, यो महेश, वीरेंदर सहवाग और रजत भाटिया ने एक-एक विकेट लिए. हमेशा की तरह सबसे किफ़ायती रहे ग्लेन मैकग्रॉ, जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ़ 21 रन देकर एक विकेट लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली और वॉर्न में आरोप-प्रत्यारोप02 मई, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली की कप्तानी पर गुल का प्रश्नचिन्ह02 मई, 2008 | खेल की दुनिया सौरभ गांगुली और वॉर्न पर जुर्माना02 मई, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की नींद उड़ी, तीसरी हार01 मई, 2008 | खेल की दुनिया शोएब नहीं खेल सकेंगे आईपीएल में01 मई, 2008 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन ने डेकन चार्जर्स को हराया01 मई, 2008 | खेल की दुनिया प्रतिबंध मामले में शोएब अपील हारे30 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया राहुल द्रविड़ पर भारी पड़े सहवाग 30 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||