BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 06 मई, 2008 को 06:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हरभजन-श्रीसंत को तलब किया गया
भज्जी-श्रीसंत
हरभजन के श्रीसंत को थप्पड़ मारने की जाँच सुधीर नानावटी कर रहे हैं
आईपीएल मैच के दौरान श्रीसंत से हाथापाई के मामले में बीसीसीआई ने श्रीसंत और हरभजन सिंह को तलब किया है.

इस मामले की जाँच के लिए बीसीसीआई की ओर से नियुक्त किए गए कमिश्नर सुधीर नानावटी ने दोनों खिलाड़ियों को अहमदाबाद बुलाया है.

पत्रकारों से बाथा, "मैंने दोनों को बुलाया है. उन्हें इस शुक्रवार या शनिवार को पेश होने को कहा गया है. हरभजन तो शुक्रवार को पहुँच रहे हैं. लेकिन श्रीसंत ने अभी आने की तारीख नहीं बताई है."

25 अप्रैल को मुंबई इंडियंल और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच मोहाली में हुए एक आईपीएल मैच के दौरान ये विवाद हुआ था. मैच खत्म होने के बाद श्रीसंत मैदान पर रो रहे थे.

इस मामले में आईपीएल मैच रैफ़री ने दोनों खिलाड़ियों को तलब किया था.

इसके बाद हरभजन को बाकी के सभी आईपीएल मैचों में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

अंपायर का बयान

इस मामले में आईपीएल ने अंपायर अमीश साहेबा पर भी एक मैच में अंपायरिंग न करने की सज़ा सुनाई थी.

बीसीसीआई की ओर से नियुक्त किए गए कमिश्नर सुधीर नानावटी ने अंपायर अमीश साहेबा का बयान रिकॉर्ड कर लिया है.

इस मैच के दौरान रैफ़री रहे फारूक इंजीनियर से भी नानावटी से मुलाक़ात करेंगे.

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलिया में भी काफ़ी विवादों में रहे हैं

इसी महीने 12 अप्रैल तक नानावटी अपनी जाँच रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंप देंगे.

बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने सुधीर नानावटी को इस मामले की जाँच के लिए 15 दिनों का समय दिया है.

नानावटी ने बताया कि उन्हें इस मामले के सारे दस्तावेज़ मिल चुके हैं. नानावटी के मुताबिक़ उनके पास इस पूरे मामले का वीडियो फ़ुटेज भी पहुँच चुका है.

हरभजन-श्रीसंत मामले में बीसीसीआई की ये जाँच आईपीएल के फ़ैसले से अलग है.

उल्लेखनीय है कि आईपीएल मैच रैफ़री फ़ारूक़ इंजीनियर ने हरभजन को 11 आईपीएल मैचों के लिए निलंबित कर दिया था.

बीसीसीआई कमिश्नर नानावटी ने बताया कि आईपीएल मैच रैफ़री ने इस मामले की जाँच आईपीएल नियमों के मुताबिक़ की थी. जबकि बोर्ड अपने नियम कायदों के तहत इस पूरे मामले को देखेगा.

नानावटी अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई अनुशासन समिति को सौंपेंगे जिसके बाद इस मामले में बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार कोई फ़ैसला करेंगे.

हरभजन सिंह और श्रीसंतहरभजन पर प्रतिबंध
श्रीसंत को थप्पड़ मारने के मामले में हरभजन सिंह पर लगी पाबंदी.
हरभजन सिंहभज्जी पर पाबंदी
श्रीसंत से झड़प के बाद भज्जी के आईपीएल में खेलने पर फ़िलहाल रोक.
हरभजन सिंहक्या होगा भज्जी का
अगर हरभजन सिंह पर दोष साबित हुआ तो आजीवन प्रतिबंध भी लग सकता है.
हरभजन सिंहभज्जी का भविष्य
भज्जी को उम्मीद है कि 20-20 विश्व कप के बाद उनका भविष्य सँवरेगा.
भज्जीभज्जी को क्लीन चिट
आईसीसी ने हरभजन पर लगाए गए आरोपों को सिरे से ठुकरा दिया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
भज्जी के आईपीएल में खेलने पर पाबंदी
28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
क्या होगा हरभजन का?
27 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन आईपीएल से 'निलंबित'
26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
भज्जी को मुँह बंद रखने का निर्देश
09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
भज्जी को भविष्य सँवरने की उम्मीद
19 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
हेडन ने किया हरभजन पर हमला
27 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>