|
नाइट राइडर्स की लगातार चौथी हार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ रनों से हरा दिया है. सौरभ की टीम की यह लगातार चौथी हार है. किंग्स इलेवन के 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम छह विकेट पर 169 रन ही बना सकी. हालाँकि जब तक डेविड हसी क्रीज़ पर थे तब तक लग रहा था कि पासा पलट सकता है लेकिन गगनदीप सिंह ने उन्हें कैच करा नाइ राइडर्स की संभावनाएँ धूमिल कर दीं. हसी ने 46 गेंदों पर शानदार 71 रन बनाए और डब्ल्यूपी शाहा ने उनका ज़बर्दस्त साथ दिया. इस युवा बल्लेबाज़ ने 32 गेंदों पर 59 रन बनाए. नाइट राइडर्स की शुरुआत ही ठीक नहीं रही. मोहम्मद हफ़ीज और कप्तान सौरभ गांगुली सस्ते में पैवेलियन लौट गए. ब्रैड हॉज भी सिर्फ़ एक रन बना सके. किंग्स इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बनाए. किंग्स इलेवन की ओर से शॉन मार्श ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. नाइट राइडर्स के लिए उमर गुल ने 27 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट लिए. मार्श फिर चमके किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. सलामी बल्लेबाज शान मार्श और जेम्स होप्स ने अपने कप्तान को फ़ैसले को सही साबित करने के लिए तेजी से रन बटोरे. इसी बीच होप्स तेज़ गेंदबाज़ अशोक डिंडा की गेंद पर ब्रैड हॉज को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 12 गेंद पर चार चौकों की मदद से 18 रन बनाए.
कुमार संगकारा ने सकारात्मक अंदाज़ में पारी बढ़ाई लेकिन वह 10 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. कप्तान युवराज सिंह ने चिर परिचित अंदाज में शॉट जमाए. अच्छी लय में दिख रहे युवराज के मंसूबों पर मोहम्मद हफीज ने पानी फेरा. युवराज 17 रन बनाकर स्टंप हो गए. हालाँकि दूसरे छोड़ से शॉन मार्श ने शानदार बल्लेबाज़ी जारी रखी. उन्होंने स्टंप होने से पहले 32 गेंद पर 40 रन बनाए जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल है. आख़िरी ओवर में पीयूष चावला ने धुआंधार बल्लेबाज़ी की और 21 रन जोड़ दिए. | इससे जुड़ी ख़बरें रोमांचक मैच में बंगलौर चैलेंजर्स की जीत03 मई, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली और वॉर्न में आरोप-प्रत्यारोप02 मई, 2008 | खेल की दुनिया सौरभ गांगुली और वॉर्न पर जुर्माना02 मई, 2008 | खेल की दुनिया चेन्नई सुपरकिंग्स ने हार का स्वाद चखा02 मई, 2008 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन ने डेकन चार्जर्स को हराया01 मई, 2008 | खेल की दुनिया राहुल द्रविड़ पर भारी पड़े सहवाग 30 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||