|
किंग्स इलेवन की लगातार पाँचवी जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
किंग्स इलेवन पंजाब ने बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को छह विकेट से हराकर लगातार पाँचवी जीत दर्ज कराई है. एस श्रीसंत मैन ऑफ द मैच चुने गए. बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. किंग्स इलेवन ने 19 वें ओवर में ही चार विकेट गँवा कर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. शॉन मार्श ने 39 और रामनरेश सरवन ने 31 रन बनाए. महिला जयवर्धने और इरफ़ान पठान 17-17 रन बनाकर नाबाद रहे. बंगलौर की ओर से राहुल द्रविड़ और विराट कोहली को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज़ दहाईं का आँकड़ा भी पार नहीं कर सका. द्रविड़ आईपीएल में पहली बार बेहतरीन लय में दिखे और उन्होंने 51 गेंदों पर 66 रन बनाए. पीयूष चावला और श्रीसंत की शानदार गेंदबाज़ी के कारण बंगलौर की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. रॉयल चैलेंजर्स किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. उनका ये फ़ैसला सही साबित हुआ क्योंकि सिर्फ़ एक रन पर बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स ने अपने दो विकेट गँवा दिए. वसीम जाफ़र और कैमरून व्हाइट बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को उस समय तगड़ा झटका लगा जब ज़ाक कैलिस भी बिना खाता खोले रन आउट हो गए.
कप्तान राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने संभल कर खेलना शुरू किया. दोनों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 54 अहम रन जोड़े. लेकिन विराट कोहली के 34 रन बनाकर आउट होते ही जैसे बंगलौर कैंप में भूचाल आ गया. राहुल द्रविड़ एक ओर डटे रहे लेकिन दूसरे छोर से फटाफट विकेट गिरना शुरू हो गए. पाकिस्तान के चर्चित ऑल राउंडर मिसबाहुल हक़ भी आठ रन ही बना सके. जबकि प्रवीण कुमार शून्य पर पवेलियन लौटे. ज़हीर ख़ान भी अपना खाता नहीं खोल पाए और अनिल कुंबले ने तीन रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से सबसे सफल रहे पीयूष चावला. चावला ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए. श्रीसंत ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की और सिर्फ़ 16 रन देकर दो विकेट लिए. इरफ़ान पठान और वीआरवी सिंह को भी एक-एक विकेट मिला. | इससे जुड़ी ख़बरें नाइट राइडर्स को शोएब का इंतज़ार05 मई, 2008 | खेल की दुनिया मानहानि के मामले में शोएब को राहत05 मई, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की शाही जीत04 मई, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस ने दी दिल्ली को मात04 मई, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल: खेल नहीं, विवाद बनीं सुर्खियाँ03 मई, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की लगातार चौथी हार03 मई, 2008 | खेल की दुनिया रोमांचक मैच में बंगलौर चैलेंजर्स की जीत03 मई, 2008 | खेल की दुनिया सौरभ गांगुली और वॉर्न पर जुर्माना02 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||