|
मुंबई इंडियंस ने दी दिल्ली को मात | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल के एक मैच में मुंबई इंडियंस ने डेल्ही डेयर डेविल्स को 29 रन से हरा दिया है. आशीष नेहरा और कप्तान शॉन पोलक ने शानदार गेंदबाज़ी की. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन बनाए. जवाब में डेल्ही डेयर डेविल्स की पूरी टीम 18.5 ओवर में 133 रन बनाकर आउट हो गई. दिल्ली की ओर से कप्तान वीरेंदर सहवाग ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. लेकिन टीम की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही. उसके तीन विकेट सिर्फ़ 37 रन पर गिर गए थे. गौतम गंभीर और शिखर धवन एक-एक रन बनाकर आउट हो गए. एबी डी वेलियर्स ने शुरुआत तो धमाकेदार की लेकिन उनके 21 रन बनाकर रन आउट होने से दिल्ली टीम को बड़ा झटका लगा. उसके बाद एक छोर से सहवाग डटे रहे. लेकिन वे भी 40 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक और दिनेश कार्तिक ने थोड़ा प्रतिरोध दिखाया. शोएब मलिक ने 24 और दिनेश कार्तिक ने 28 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की ओर से आशीष नेहरा ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि कप्तान शॉन पोलक ने 16 रन देकर दो विकेट चटकाए. धवल कुलकर्णी ने भी 18 रन देकर दो विकेट लिए. डेयर डेविल्स की पारी इससे पहले मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन बनाए थे.
मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान शॉन पोलक और सनथ जयसूर्या ने अच्छी पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डॉमिनिक थॉर्नले और रॉबिन उथप्पा ने भी अच्छा योगदान दिया. मुंबई में हो रहे इस मैच में डेल्ही डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वे इसका फ़ायदा उठा नहीं सके. एक बार उनके विकेट गिरने शुरू हुए तो नियमित अंतराल पर गिरते रहे. एक बल्लेबाज़ जमा, तो दूसरा पवेलियन लौट गया. पहले विकेट की साझेदारी में जयसूर्या और योगेश तकावले ने तेज़ी से 46 रन जोड़े. लेकिन तकावले 14 रन बनाकर आउट हो गए. जयसूर्या आक्रमक मूड में नज़र आ रहे थे लेकिन साझेदारी टूटने के कुछ समय बाद वे भी पवेलियन लौट गए. जयसूर्या ने 16 गेंद पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए. उस समय स्कोर था दो विकेट पर 50 रन. इसके बाद थॉर्नले और रॉबिन उथप्पा ने पारी संभाली और स्कोर को 100 के पार ले गए. लेकिन एक बार फिर जम रहे रॉबिन उथप्पा बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सके. उथप्पा ने 21 गेंद पर 22 रन बनाए. उथप्पा के आउट होने के बाद दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरे और स्कोर हो गया पाँच विकेट पर 112 रन. थॉर्नले 30 रन बनाकर आउट हुए. पाँच विकेट गिरने के बाद कप्तान शॉन पोलक ने मोर्चा संभाला. लेकिन साथ में विकेट भी गिरते रहे. पोलक 33 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन बना पाई. डेल्ही डेयर डेविल्स की ओर से यो महेश ने तीन विकेट लिए. लेकिन ग्लेन मैकग्रॉ ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाज़ी की. उन्हें कोई विकेट तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने चार ओवर में सिर्फ़ 26 रन दिए. कप्तान वीरेंदर सहवाग ने एक ओवर में दो रन दिया और एक विकेट भी लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें आईपीएल मैच खेलते दिखेंगे शोएब अख़्तर04 मई, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल: खेल नहीं, विवाद बनीं सुर्खियाँ03 मई, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की लगातार चौथी हार03 मई, 2008 | खेल की दुनिया रोमांचक मैच में बंगलौर चैलेंजर्स की जीत03 मई, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली और वॉर्न में आरोप-प्रत्यारोप02 मई, 2008 | खेल की दुनिया चेन्नई सुपरकिंग्स ने हार का स्वाद चखा02 मई, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की नींद उड़ी, तीसरी हार01 मई, 2008 | खेल की दुनिया राहुल द्रविड़ पर भारी पड़े सहवाग 30 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||