|
राजस्थान रॉयल्स की शाही जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेहतरीन गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से धूल चटाई. सोहेल तनवीर की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ मैच में चेन्नई की टीम 19 ओवर में 109 रन बनाकर आउट हो गई थी. जबाव में राजस्थान रॉयल्स ने जीत के लिए ज़रूरी रन दो विकेट के नुक़सान पर 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया. ग्रैम स्मिथ 35 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि स्वप्निल असनोदकर 30 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली. यूसुफ़ पठान इस बार आठ रन बनाकर ही आउट हो गए. जबकि शेन वॉटसन 14 रन पर नाबाद रहे. बल्लेबाज़ी इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ सोहेल तनवीर ने घातक गेंदबाज़ी की और आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में सिर्फ़ 14 रन देकर छह विकेट लिए.
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से एल्बी मॉर्केल ने सर्वाधिक 42 रन बनाए जबकि सुरेश रैना ने 27 रनों का योगदान दिया. ब्रदीनाथ ने 15 और मखाया एंटिनी ने 11 रन बनाए. इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी का स्कोर दोहरे अंक में भी नहीं पहुँच पाया. टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी. लेकिन उनका ये फ़ैसला ठीक साबित नहीं हुआ. सलामी बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल और स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ़ एक रन पर दो विकेट गँवा दिए थे. दोनों के विकेट सोहेल तनवीर ने लिए. पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाज़ी करने वाले विद्युत शिवरामाकृष्णन भी सिर्फ़ पाँच रन ही बना पाए. चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे बड़ा झटका उस समय लगा जब कप्तान धोनी सिर्फ़ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बीच में सुरेश रैना और बाद में एल्बी मॉर्केल ने अच्छी बल्लेबाज़ी की. रैना ने 27 और मॉर्केल ने 42 रनों की पारी खेली. आख़िर में एंटिनी ने भी 11 रन बनाए. सोहेल तनवीर ने 14 रन देकर छह विकेट लिए जबकि मुनाफ़ पटेल ने 16 रन देकर दो विकेट चटकाए. शेन वॉर्न और शेन वॉटसन ने एक-एक विकेट लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें आईपीएल मैच खेलते दिखेंगे शोएब अख़्तर04 मई, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल: खेल नहीं, विवाद बनीं सुर्खियाँ03 मई, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की लगातार चौथी हार03 मई, 2008 | खेल की दुनिया रोमांचक मैच में बंगलौर चैलेंजर्स की जीत03 मई, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली और वॉर्न में आरोप-प्रत्यारोप02 मई, 2008 | खेल की दुनिया चेन्नई सुपरकिंग्स ने हार का स्वाद चखा02 मई, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की नींद उड़ी, तीसरी हार01 मई, 2008 | खेल की दुनिया राहुल द्रविड़ पर भारी पड़े सहवाग 30 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||