|
मानहानि के मामले में शोएब को राहत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नसीम अशरफ़ ने तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर के माफ़ी माँगने के बाद उनके ख़िलाफ़ लगाया गया 22करोड़ रूपए का मानहानि का मुक़दमा वापस लेने का निर्णय किया है. पीसीबी के वकील तफ़ज़्जुल रिज़वी ने कहा कि एक बैठक में शोएब ने पीसीबी अध्यक्ष से माफ़ी माँगी जिसके बाद उनके ख़िलाफ़ दायर मानहानि का मुकदमा वापस लेने का निर्णय किया है. यह बैठक प्रधानमंत्री के घरेलू मामलों के सलाहकार रहमान मलिक ने पीपीपी के एक वरिष्ठ नेता के घर पर आयोजित की थी. एक स्थानीय समाचार पत्र के मुताबिक इस बैठक के बाद पीसीबी ने तुरंत मानहानि का मुक़दमा वापस लेने का निर्णय किया जिसे लाहौर की अदालत में दायर किया गया था. इस मुक़दमे की सुनवाई 16 मई को होनी थी. यह मुक़दमा शोएब के ख़िलाफ़ तब दायर किया गया जब उन्होंने टीवी को दिए एक इंटरव्यु में यह आरोप लगाया था कि पीसीपी के प्रमुख ने उनसे और दूसरे खिलाड़ियों से आईपीएल में खेलने की अनुमति देने के लिए राशि की माँग की है. शोएब को राहत इससे पहले शोएब को एक और राहत मिल चुकी है जिसमें उन पर अनुशासन भंग करने के आरोप में आईपीएल में पाँच बरसों तक खेलने पर लगा प्रतिबंध एक माह के लिए निलंबित कर दिया है. शोएब ने इस प्रतिबंध के ख़िलाफ़ अपील की थी. इस अपील की सुनवाई चार जून को होनी थी. पीसीबी के वकील तफ़ज़्जुल रिज़वी ने कहा कि शोएब ने ख़ुद पीसीबी अध्यक्ष नसीम अशरफ़ के पास आकर माफ़ी माँगी और अपनी हरक़त के लिए खेद प्रकट किया. रिज़वी ने कहा कि शोएब ने अशरफ़ के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों को आधारहीन और झूठा बताया. जिसपर पीसीबी अध्यक्ष ने उनके ख़िलाफ़ मानहानि मुकदमा न चलाने का निर्णय किया है. शोएब अख़्तर लीग़ में खेलने के लिए सोमवार को भारत पहुंच रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नाइट राइडर्स को शोएब का इंतज़ार05 मई, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल मैच खेलते दिखेंगे शोएब अख़्तर04 मई, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस ने दी दिल्ली को मात04 मई, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की शाही जीत04 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||