|
कानुपर पिच पर बोर्ड को फटकार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कानपुर में ख़राब पिच को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आधिकारिक चेतावनी दी है. अप्रैल में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच कानपुर में टेस्ट मैच खेला गया था. ये मैच तीन दिन में ही ख़त्म हो गया था और भारत ने यह टेस्ट मैच जीता था. बीसीसीआई ने आईसीसी का फ़ैसला स्वीकार करते हुए कहा है कि कानपुर पिच की हालत ठीक करने के लिए वह ज़रूरी क़दम उठाएगा ताकि भविष्य में वहाँ अंतरराष्ट्रीय मैच कराए जा सके. आईसीसी ने कहा है कि बीसीसीआई इसकी कोशिश करे कि भविष्य में ऐसा ना हो. बीसीसीआई के पिच सलाहकार दलजीत सिंह को कहा गया है कि वे इस मामले में सहयोग करें. भरोसा बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने कहा, "हम आईसीसी का धन्यवाद करते है और भरोसा दिलाते हैं कि हम हरसंभव कोशिश करेंगे ताकि भविष्य में ऐसा कुछ ना हो."
वर्ष 2006 में आईसीसी ने पिच और मैदान की निगरानी प्रक्रिया शुरू की थी ताकि अंतरराष्ट्रीय मैच अच्छे मैदानों पर हो सके. इसी प्रक्रिया के तहत कानपुर पिच की भी जाँच हुई थी. कानपुर टेस्ट के पहले तीन दिनों में 32 विकेट गिरे थे और इसी कारण इस प्रक्रिया के तहत कानपुर पिच पर सवाल उठे थे. इसके बाद ही आईसीसी के मैच रेफ़री रोशन महानामा ने अपनी रिपोर्ट में कानपुर की पिच पर सवाल उठाए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें फिर हार गए रॉयल चैलेंजर्स08 मई, 2008 | खेल की दुनिया गावस्कर ने आईसीसी से किनारा किया08 मई, 2008 | खेल की दुनिया रोमांचक मैच में चेन्नई की जीत08 मई, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन सिंह की बढ़ती मुश्किलें 08 मई, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स का विजयी रथ थमा07 मई, 2008 | खेल की दुनिया रॉयल चैलेंजर्स के सीईओ की विदाई07 मई, 2008 | खेल की दुनिया फिर धुल गई धोनी की टीम06 मई, 2008 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन की लगातार पाँचवी जीत05 मई, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||