|
राजस्थान रॉयल्स का विजयी रथ थमा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में हुए आईपीएल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम मुंबई इंडियंस से बुरी तरह हार गई है. मुंबई इंडियंस ने ये मैच सात विकेट से जीत लिया. सचिन तेंदुलकर इस मैच में भी नहीं खेले. राजस्थान रॉयल्स ने जीत के लिए 104 रनों का लक्ष्य रखा था. मुंबई इंडियंस ने मात्र तीन विकेट गँवाकर 29 गेंद रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस की ओर से रॉबिन उथप्पा ने सर्वाधिक नाबाद 34 रन बनाए और आशीष नेहरा ने तीन विकेट लिए. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. राजस्थान रॉयल्स की टीम केवल 103 रन ही बना पाई और उसकी पूरी टीम 16.2 ओवरों में ही आउट हो गई. राजस्थान रॉयल्स की पारी की शुरुआत ही ख़राब रही.तीसरे ही ओवर में ग्रेम स्मिथ पाँच के निजी स्कोर पर आउट हो गए और फिर चौथे ही ओवर में यूसुफ़ पठान नेहरा की गेंद का शिकार हुए. यूसुफ़ पठान से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वे एक रन ही बना पाए. उस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर था दो विकेट पर 21 रन. लेकिन स्वप्निल असनोडकर और फिर शेन वाटस्न ने स्थिति को कुछ हद तक संभाला. शेन वाटस्न ने 20 गेंदों में 32 रन बनाए और ब्रावो की गेंद पर आउट हुए. स्वप्निल असनोडकर एक छोर पर टिके हुए थे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते गए. कैफ़ मात्र चार रन बना पाए तो रवींद्र जडेजा अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उन्हें धवल कुलकर्णी ने आउट किया. फिर कुलकर्णी ने कप्तान शेन वॉर्न को भी सात रन पर चलता किया. केवल स्वप्निल ही क्रीज़ पर जमे हुए थे पर 39 के स्कोर पर रोहन राजे ने उन्हें आउट कर राजस्थान रॉयल्स को मुश्किल में डाल दिया. उस समय टीम का स्कोर सात विकेट पर 95 रन था. आशीष नेहरा अच्छी फ़ॉर्म में थे और उन्होंने निचले क्रम को दो बल्लेबाज़ों सोहेल तनवीर और महेश रावत को आउट कर दिया. राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और पूरी टीम 103 रन ही जुटा पाई. मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम के सामने लक्ष्य आसान था. शुरुआत जयसूर्या और योगेश टकावले ने की. पहला विकेट जयसूर्या का गिरा. उन्हें वाटसन ने 18 के निजी स्कोर पर आउट किया. योगेश टकावले ने 27 रन बनाए और वे शेन वार्न की गेंद का शिकार बने. इसके बाद आए रॉबिन उथप्पा ने अच्छे शॉट लगाए और रनों की रफ़्तार बनाए रखी. इस बीच ब्रावो एक के स्कोर पर वाटसन की गेंद पर आउट हुए. उनकी जगह आए अभिषेक नायर ने उथप्पा का साथ दिया और दोनों ने बिना किसी मुश्किल के 15.1 ओवर में ही 104 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. उथप्पा ने 21 गेंदों में 34 रन बनाए जबकि नायर ने 13 गेंदों में 12 रन. दोनों अंत तक आउट नहीं हुए. राजस्थान रॉयल्स अपने पिछले पाँच मैच जीत चुकी है जबकि अपने शुरुआती मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने भी रफ़तार पकड़ी है और पिछले दोनों मैच जीते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें रॉयल चैलेंजर्स के सीईओ की विदाई07 मई, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस ने दी दिल्ली को मात04 मई, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की शाही जीत04 मई, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल मैच खेलते दिखेंगे शोएब अख़्तर04 मई, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल: खेल नहीं, विवाद बनीं सुर्खियाँ03 मई, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की लगातार चौथी हार03 मई, 2008 | खेल की दुनिया रोमांचक मैच में बंगलौर चैलेंजर्स की जीत03 मई, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||