BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 मई, 2008 को 14:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रोमांचक मैच में चेन्नई की जीत
महेंद्र सिंह धोनी
धोनी ने कप्तान वाली पारी खेली
इंडियन प्रीमियर लीग के एक रोमांचक मैच में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने डेल्ही डेयर डेविल्स को चार विकेट से हरा दिया है. मैच का फ़ैसला आख़िरी गेंद पर हुआ.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेल्ही डेयर डेविल्स ने निर्धारित 20 ओवर में पाँच विकेट पर 187 रन बनाए. गौतम गंभीर ने शानदार 80 और शिखर धवन ने 59 रन का पारी खेली.

जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के लिए आवश्यक रन सिर्फ़ छह विकेट के नुक़सान पर पूरे कर लिए. स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग ने 44 और विद्युत शिवरामकृष्णन ने 40 रन बनाए. धोनी ने 33 और एल्बी मॉर्केल ने 30 रनों का योगदान किया.

दिल्ली में हुए इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. दिल्ली की सलामी जोड़ी वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर ने धमाकेदार शुरुआत की.

शुरुआत

एक बार फिर सहवाग अच्छी शुरुआत करने के बाद बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए. उन्होंने 18 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली. एबी डी वेलियर्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. डेयर डेविल्स का स्कोर था दो विकेट पर 46 रन.

गंभीर ने फिर धमाकेदार पारी खेली

लेकिन इसके बाद शिखर धवन और गौतम गंभीर ने अपनी शानदार पारी से सबका मन मोह लिया. दोनों ने कई बेहतरीन शॉट लगाए. तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 121 रनों की साझेदारी की.

गौतम गंभीर 80 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने सिर्फ़ 49 गेंद का सामना किया और 11 चौके और एक छक्का लगाया. जल्द ही शिखर धवन भी पवेलियन लौट गए. उन्होंने 46 गेंद पर छह चौके और दो छक्के की सहायता से 59 रन बनाए.

इसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ अच्छा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया और डेल्ही डेयर डेविल्स की टीम ने 20 ओवर में पाँच विकेट पर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया.

बालाजी और मॉर्केल ने दो-दो विकेट लिए. मनप्रीत गोनी को एक विकेट मिला.

सुपर किंग्स की पारी

जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत भी अच्छी रही. पहली बार न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने विद्युत शिवरामकृष्णन के साथ पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े.

फ़्लेमिंग ने सर्वाधिक 44 रन बनाए

सबसे पहले आउट हुए विद्युत शिवरामकृष्णन. उन्होंने 23 गेंद पर 40 रन बनाए.

फ़्लेमिंग अच्छा खेल रहे थे. लेकिन 44 रन बनाकर वे भी पवेलियन लौट गए. सुरेश रैना के सस्ते में आउट हो जाने के बाद चेन्नई की टीम पर दबाव बढ़ गया.

इसके बाद कप्तान धोनी और एल्बी मॉर्केल ने पारी संभाली और स्कोर को 138 रन तक ले गए. मॉर्केल के 30 रन पर आउट हो जाने के बाद एक बार फिर चेन्नई की टीम पर दबाव बढ़ गया.

लेकिन धोनी ने संयम बनाए रखा. जब चेन्नई का स्कोर 166 रन था तो धोनी आउट हो गए. उन्होंने 33 रन बनाए.

इसी स्कोर पर कपूगेदरा भी आउट हो गए. लेकिन बद्रीनाथ और गोनी मैच को आख़िरी ओवर की आख़िरी गेंद तक ले गए और जीत मिली चेन्नई टीम को.

दिल्ली की ओर से यो महेश और प्रदीप सांगवान ने दो-दो विकेट लिए. जबकि मोहम्मद आसिफ़ ने एक विकेट लिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
हरभजन-श्रीसंत को तलब किया गया
06 मई, 2008 | खेल की दुनिया
फिर धुल गई धोनी की टीम
06 मई, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>