|
हरभजन सिंह की बढ़ती मुश्किलें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल मैच के दौरान श्रीसंत से हाथापाई के मामले में हरभजन सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. हरभजन सिंह को शुक्रवार को अहमदाबाद में बीसीसीआई कमिश्नर सुधीर नानावटी के सामने पेश होना है. मीडिया के अनुसार इससे पहले हरभजन सिंह ने बीसीसीआई को एक पत्र लिखकर अपील की है कि उन्हें एक आख़िरी मौक़ा दिया जाना चाहिए. जानकारों का कहना है कि भज्जी को लगने लगा है कि बोर्ड उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई कर सकता है. श्रीसंत को थप्पड़ मारने के मामले में पहले ही हरभजन सिंह को आईपीएल से प्रतिबंधित किया जा चुका है. हरभजन सिंह ग्रेड बी के खिलाड़ी हैं और वो बीसीसीआई की तरफ़ से सालाना 40 लाख रुपए पाते हैं. नानावटी की जाँच इस पूरे मामले में बीसीसीआई ने बोर्ड कमिश्नर सुधीर नानावटी को जाँच का काम सौंपा है और वो 12 मई को अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंपने वाले हैं. नानावटी ने बयान दर्ज करने के लिए हरभजन सिंह और श्रीसंत दोनों को तलब किया है. हरभजन सिंह शुक्रवार को नानावटी के सामने पेश होंगे. सुधीर नानावटी इस पूरे मामले का वीडियो देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद नानावटी कह चुके हैं कि हरभजन सिंह को इस तरह का व्यवहार करने की ज़रा भी ज़रूरत नहीं थी. जब मीडिया ने उनसे उनकी हैरानी की वजह पूछी तो उन्होंने कहा,'' मैं जितने की उम्मीद कर रहा था, ये उससे अधिक था.'' हालाँकि, नानावटी ने कहा कि वो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराज सिंह और मुंबई इंडियन्स के कोच लाल चंद राजपूत से भी इस मामले में पूछताछ करेंगे. ग़ौरतलब है कि सोमवार को नानावटी अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई अनुशासन समिति को सौंपेंगे जिसके बाद इस मामले में बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार कोई फ़ैसला करेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें क्या होगा हरभजन का?27 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन आईपीएल से 'निलंबित'26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी को मुँह बंद रखने का निर्देश09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी को भविष्य सँवरने की उम्मीद19 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||