|
गावस्कर ने आईसीसी से किनारा किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जानेमाने क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के (आईसीसी) की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. सुनील गावस्कर ने बुधवार को आईसीसी को इस फ़ैसले की जानकारी दी. इसके पहले मंगलवार को उन्होंने आईसीसी की बैठक की अध्यक्षता की थी. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने गुरुवार को दुबई से जारी बयान में गावस्कर के निर्णय की जानकारी दी. गावस्कर का कहना था,'' मीडिया के साथ प्रतिबद्धता आईसीसी समिति के अध्यक्ष के रूप में मेरी ज़िम्मेदारियों के आड़े आ रही थी, इसलिए मैंने ये पद छोड़ने का फ़ैसला किया.'' ग़ौरतलब है भारत के आस्ट्रेलिया दौर पर आईसीसी मैच रेफरी माइक प्रोक्टर की आलोचना करने के बाद से ही गावस्कर आईसीसी के निशाने पर थे. उस वक्त ये ख़बर आई थी कि आईसीसी ने उनसे मीडिया और आईसीसी में से किसी एक का चुनाव करने को कहा था. दरअसल अख़बारों के लिए कॉलम लिखने और निजी खेल चैनल के लिए कमेंट्री करने के कारण सुनील गावस्कर कई बार विवादों में घिरे थे. आईसीसी के साथ विवाद ख़बरें हैं कि सुनील गावस्कर के कॉलम पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. सुनील गावस्कर ने अपने एक लेख में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 'डायनासोर' लिखा था. उन्होंने अपने कॉलम में लिखा था, " वो वक्त अब गुज़र चुका जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एकछत्र राज था." गावस्कर विवादों में उस वक्त भी आए थे जब उन्होंने मैच रैफ़री माइक प्रॉक्टर के खिलाफ़ टिप्पणी की थी. गावस्कर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के दौरान हरभजन सिंह के ख़िलाफ़ फ़ैसला सुनाए जाने पर प्रॉक्टर की आलोचना की थी. गावस्कर ने कहा था कि दक्षिण अफ़्रीका के मैच रैफ़री माइक प्रॉक्टर ने भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ़ रंगभेद नीति का इस्तेमाल किया था. गावस्कर ने अपने कॉलम में लिखा था, " क्रिकेट की दुनिया में भारत अब दबी हुई आवाज़ नहीं है बल्कि वो एक आत्मविश्वासी की तरह उभरा है. ये भारत के लिए अच्छा है." |
इससे जुड़ी ख़बरें 'सुनील गावस्कर से ख़फ़ा आईसीसी'25 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'भारत की अहमियत को पचा नहीं पा रहे'23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी की नई समिति की घोषणा15 मई, 2007 | खेल की दुनिया 'चैपल ने किया भारतीय टीम को चौपट'22 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया गावस्कर ने भी कोसा टीम को23 मार्च, 2006 | खेल की दुनिया बदतमीज़ी से दुखी गावसकर30 जुलाई, 2003 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||