BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 सितंबर, 2008 को 12:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'साइमंड्स मनोवैज्ञानिक मदद लें'
साइमंड्स
साइमंड्स को बांग्लादेश दौरे से वापस भेज दिया गया है
एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स को मनोवैज्ञानिक मदद लेने के लिए कहा गया है और वे शायद ही भारत के आगामी दौरे का हिस्सा हों.

कुछ दिन पहले अनुशासनहीनता का आरोप लगने के बाद साइमंड्स को बांग्लादेश दौरे से वापस ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया था. टीम प्रबंधन की इस कड़ी कार्रवाई से साइमंड्स के क्रिकेट करियर पर भी सवाल उठने लगे हैं.

दरअसल शुक्रवार को टीम की अहम मीटिंग से साइमंड्स ग़ैर मौजूद थे और टीम प्रबंधन ने उन्हें स्वदेश वापसी का टिकट थमा दिया.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के मुताबिक़ टीम की अहम मीटिंग में शामिल होने की बजाए एंड्रयू साइमंड्स मछली पकड़ने चले गए. उसके बाद ट्रेनिंग में भी वे नहीं शामिल हुए.

इसके बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने को लेकर साइमंड्स अपने भविष्य पर विचार कर रहे हैं.

एजेंसियों के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अधिकारी इस बात को लेकर आशंकित हैं कि साइमंड्स अक्तूबर में भारत दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं. इस दौरे के लिए टीम की घोषणा अगले कुछ दिनों में कर दी जाएगी.

कुछ रिपोर्टों के मुताबिक साइमंड्स की कई वरिष्ठ खिलाड़ियों से अनबन हो गई है और अंतरिम कप्तान माइकल क्लार्क से भी उनकी झड़प हुई.

एएफ़पी के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई कोच टिम नीलसन ने माना है कि वे साइमंड्स की मानसिक स्थिति को लेकर चिंतित हैं.

द डेली टेलीग्राफ़ का कहना है, "माना जा रहा है कि साइमंड्स को रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम यानी पुनर्वास केंद्र में जाने को कहा गया है जहाँ काउंसर उनकी मदद करेंगे. इसकी देखरेख क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मेडिकल स्टाफ़ करेगा."

पिछले समय में साइमंड्स कई विवादों में घिरे रहे हैं. वर्ष 2005 में भी टीम प्रबंधन ने उन पर दो मैचों की पाबंदी लगाई थी क्योंकि एक मैच से पहले वे देर रात तक शराब पी रहे थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश से एक वनडे मैच हार गया था.

इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय गेंदबाज़ हरभजन सिंह के साथ उनका विवाद हुआ था.

साइमंड्सस की इस घोषणा पर भी अधिकारी नाराज़ थे जब उन्होंने कहा दिया था कि वे पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते.

वेस्टइंडीज़ में टीम की बस छोड़ देने के लिए उन पर जुर्माना भी लगाया गया था.

अब बांग्लादेश में हुए ताज़ा विवाद के बाद इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या साइमंड्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे या नहीं. साइमंड्स भारतीय प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं जहाँ इस साल वे सबसे मंहगे खिलाड़ी थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
एंड्रयू साइमंड्स को मिली सज़ा
30 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
'बेनक़ाब हो गए हरभजन सिंह'
10 मई, 2008 | खेल की दुनिया
आईसीसी ने दी भज्जी को क्लीन चिट
03 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
इशांत शर्मा पर जुर्माना लगा
25 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
साइमंड्स इस बार इशांत शर्मा से उलझे
24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
गाली गलौज पर पूर्ण पाबंदी की मांग
14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन भाग्यशाली रहे: जज हेंसन
30 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>