|
एंड्रयू साइमंड्स को मिली सज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के चर्चित और 'विवादित' खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स को टीम प्रबंधन ने तगड़ा झटका दिया है. अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए साइमंड्स को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सिरीज़ से हटा लिया गया है. टीम प्रबंधन की इस कड़ी कार्रवाई से साइमंड्स के क्रिकेट करियर पर भी सवाल उठने लगे हैं. होना तो ये चाहिए था कि शनिवार को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले वनडे मैच का वो हिस्सा होते, लेकिन हुआ ये कि उन्हें सिरीज़ से ही हटा लिया गया. दरअसल शुक्रवार को टीम की अहम मीटिंग से साइमंड्स की ग़ैरमौजूदगी टीम प्रबंधन का नागवार गुज़री. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के मुताबिक़ टीम की अहम मीटिंग में शामिल होने की बजाए एंड्रयू साइमंड्स ने मछली पकड़ने चले गए. उसके बाद ट्रेनिंग में भी वे नहीं शामिल हुए. रिकी पोंटिंग की ग़ैर मौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे माइकल क्लार्क ने उम्मीद जताई है कि साइमंड्स की टीम में वापसी होगी लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट किया कि ऐसा सिर्फ़ उसी समय हो सकता है जब वे टीम के नियमों का पालन करें. करियर पर सवाल माइकल क्लार्क ने कहा, "इस टीम के लिए खेलना कितना कठिन है. मेरे विचार से हम दुनिया की सबसे महान टीम हैं. हमारे कुछ मानदंड हैं. हो सकता है कि ये अन्य टीमों के मुक़ाबले कुछ ऊँचे हों. लेकिन अगर आप इसे पूरा नहीं करेंगे तो दुर्भाग्य से आप इस टीम का हिस्सा नहीं हो सकते." क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक वरिष्ठ अधिकारी (ऑपरेशंस) माइकल ब्राउन ने तो यहाँ तक कह दिया है कि अगर साइमंड्स ने फिर ऐसा किया तो उनका अनुबंध ही ख़त्म कर दिया जाएगा. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि एंड्रयू साइमंड्स पर अनुशासनहीनता के लिए कार्रवाई हुई है. वर्ष 2005 में भी उन्हें टीम प्रबंधन ने उन पर दो मैचों की पाबंदी लगाई थी. क्योंकि एक मैच से पहले वे देर रात तक शराब पी रहे थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश से एक वनडे मैच हार गया था. इसी साल जून में वेस्टइंडीज़ दौरे पर गए साइमंड्स ने एक बार टीम की बस भी छोड़ दी थी. साइमंड्स और हरभजन सिंह का विवाद तो काफ़ी सुर्ख़ियाँ बटोर चुका ही है. साइमंड्स ने हरभजन सिंह पर नस्लभेदी टिप्पणी का आरोप लगाया था, जिसे लेकर विवाद काफ़ी बढ़ा था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बेनक़ाब हो गए हरभजन सिंह'10 मई, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी ने दी भज्जी को क्लीन चिट03 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया इशांत शर्मा पर जुर्माना लगा25 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया साइमंड्स इस बार इशांत शर्मा से उलझे24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया गाली गलौज पर पूर्ण पाबंदी की मांग14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया के मीडिया की तीख़ी प्रतिक्रिया30 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन भाग्यशाली रहे: जज हेंसन30 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'मित्र की टिप्पणी पर ऐतराज़ नहीं'13 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||