|
भज्जी विवाद से उबरे नहीं हैं साइमंड्स | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई अख़बार द एज की मानें तो क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स जिस दौर से गुज़र रहे हैं उसकी पृष्ठभूमि में हैं- हरभजन सिंह के साथ हुआ उनका विवाद. अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़ हरभजन सिंह के ख़िलाफ़ नस्लभेदी टिप्पणी के उनके आरोप को कम करने में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की भूमिका से साइमंड्स नाराज़ हैं और अभी तक उन्होंने अपने क्रिकेट बोर्ड को माफ़ नहीं किया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि साइमंड्स की प्रतिबद्धता पर उठ रहे सवाल का कहीं न कहीं हरभजन विवाद से भी नाता है. हाल ही में साइमंड्स को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सिरीज़ से हटा दिया गया था क्योंकि टीम की अहम बैठक में वे शामिल नहीं हुए थे. द एज की रिपोर्ट की मानें तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पहल के कारण ही हरभजन सिंह नस्लभेदी टिप्पणी के आरोप से बच गए और उन्हें सज़ा भी कम मिली. लेकिन साइमंड्स इस मामले को पचा नहीं पाए. नाराज़गी अख़बार ने लिखा है- हरभजन सिंह को इस मामले में मिली राहत से एंड्रयू साइमंड्स नाराज़ थे. साइमंड्स ने मान लिया कि अधिकारियों ने उनसे पल्ला झाड़ लिया. अधिकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ समझौते को लेकर ज़्यादा फ़िक्रमंद हैं न कि अपनों की रक्षा के लिए. द एज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने मुद्दे को हल करने की कोशिश की लेकिन साइमंड्स ने इससे इनकार कर दिया और धीरे-धीरे इसका असर टीम में उनकी प्रतिबद्धता पर भी पड़ने लगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने हाल ही में संकेत दिया था कि साइमंड्स के लिए भारत दौरे पर जाने का समय निकला जा रहा है. हालाँकि साइमंड्स ने बोर्ड को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया था. अख़बार का कहना है कि अनुशासनहीनता के मामले में साइमंड्स को लेकर विवाद पहली बार नहीं हुआ है लेकिन हरभजन सिंह के साथ हुए विवाद और फिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की भूमिका ने उन्हें गहरा प्रभावित किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कुंबले अब कप्तानी धोनी को सौंप दें'03 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'साइमंड्स मनोवैज्ञानिक मदद लें'02 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया धोनी टेस्ट कप्तानी के लिए तैयार: कर्स्टन 02 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया एंड्रयू साइमंड्स को मिली सज़ा30 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया देसी क्रिकेट में विदेशी तड़का30 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने भारत को 112 रनों से हराया29 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया धोनी बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़28 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सदी के महानतम बल्लेबाज़ की जन्मशती27 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||