|
देसी क्रिकेट में विदेशी तड़का | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय घरेलू क्रिकेट में अब इंग्लिश काउंटी की झलक मिल सकती है क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने रणजी टीमों में एक विदेशी खिलाड़ी को रखने की अनुमति दे दी है. बीसीसीआई की तकनीकी समिति की मुंबई में हुई बैठक में यह फ़ैसला किया गया. सुनील गावस्कर की अगुआई में हुई बैठक में घरेलू क्रिकेट में राज्यों की टीमों को चार बाहरी खिलाड़ी शामिल करने की अनुमति दी है जिनमें से एक विदेशी खिलाड़ी भी हो सकता है. बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने कहा, "चार खिलाड़ियों में से एक विदेशी क्रिकेटर हो सकता है जिसने कम से कम 10 टेस्ट या 20 एकदिवसीय मैच खेले हों. हालाँकि एक समय में अधिकतम तीन मेहमान खिलाड़ियों को खेलने की स्वीकृति दी जाएगी." उनका कहना था, "राज्य संघों के लिए मेहमान खिलाड़ी का पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि हर साल एक सितंबर होगी." इस बैठक में गावस्कर के अलावा यशपाल शर्मा, एमपी पांडोव, स्नेहाशीष गांगुली, वीके रामास्वामी, सीआर मोहिते, विनोद माथुर, चिन्मय शर्मा, निरंजन शाह, बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी और विशेष तौर पर आमंत्रित अजय शिर्के ने हिस्सा लिया. समिति ने घरेलू टूर्नामेंट में खेलने की परिस्थितियों पर भी विस्तार से चर्चा की. बैठक में सर्वसम्मति से अगले साल पावरप्ले नियम को बरकरार रखने का फैसला किया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें चैम्पियंस लीग के कार्यक्रम में फेरबदल14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई की बढ़ती ताक़त चिंताजनक01 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई ने ईसीबी का न्यौता ठुकराया29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया अनिल कुंबले से ख़फ़ा क्रिकेट बोर्ड12 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया विश्व विजेता टीम का सम्मान23 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारत और इंग्लैड के बोर्ड में तनातनी22 जून, 2008 | खेल की दुनिया 'संभाल ना पाएँ तो तोहफ़े वापस कर दें'18 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||