BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 30 अगस्त, 2008 को 17:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
देसी क्रिकेट में विदेशी तड़का
बीसीसीआई
अब तक रणजी टीमों में सिर्फ़ घरेलू खिलाड़ी ही खेल सकते थे
भारतीय घरेलू क्रिकेट में अब इंग्लिश काउंटी की झलक मिल सकती है क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने रणजी टीमों में एक विदेशी खिलाड़ी को रखने की अनुमति दे दी है.

बीसीसीआई की तकनीकी समिति की मुंबई में हुई बैठक में यह फ़ैसला किया गया.

सुनील गावस्कर की अगुआई में हुई बैठक में घरेलू क्रिकेट में राज्यों की टीमों को चार बाहरी खिलाड़ी शामिल करने की अनुमति दी है जिनमें से एक विदेशी खिलाड़ी भी हो सकता है.

बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने कहा, "चार खिलाड़ियों में से एक विदेशी क्रिकेटर हो सकता है जिसने कम से कम 10 टेस्ट या 20 एकदिवसीय मैच खेले हों. हालाँकि एक समय में अधिकतम तीन मेहमान खिलाड़ियों को खेलने की स्वीकृति दी जाएगी."

उनका कहना था, "राज्य संघों के लिए मेहमान खिलाड़ी का पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि हर साल एक सितंबर होगी."

इस बैठक में गावस्कर के अलावा यशपाल शर्मा, एमपी पांडोव, स्नेहाशीष गांगुली, वीके रामास्वामी, सीआर मोहिते, विनोद माथुर, चिन्मय शर्मा, निरंजन शाह, बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी और विशेष तौर पर आमंत्रित अजय शिर्के ने हिस्सा लिया.

समिति ने घरेलू टूर्नामेंट में खेलने की परिस्थितियों पर भी विस्तार से चर्चा की.

बैठक में सर्वसम्मति से अगले साल पावरप्ले नियम को बरकरार रखने का फैसला किया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
बीसीसीआई की बढ़ती ताक़त चिंताजनक
01 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
अनिल कुंबले से ख़फ़ा क्रिकेट बोर्ड
12 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
विश्व विजेता टीम का सम्मान
23 जून, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>