|
चैम्पियंस लीग के कार्यक्रम में फेरबदल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुरोध पर चैम्पियंस लीग ट्वेन्टी-20 के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. अब यह प्रतियोगिता सितंबर-अक्तूबर की बजाए दिसंबर में होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस प्रतियोगिता का आयोजन करा रहा है. प्रतियोगिता के कार्यक्रम में फेरबदल की जानकारी बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट दक्षिण अफ़्रीका ने एक साझा बयान में दी है. बयान में कहा गया है- चैम्पियंस लीग ट्वेन्टी-20 एक घरेलू प्रतियोगिता है जो आईसीसी के कार्यक्रमों से प्रभावित नहीं होती. लेकिन सदभावना के तहत हमने कार्यक्रम में फेरबदल का आईसीसी का अनुरोध मान लिया है. इस प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड की आठ टीमें हिस्सा लेंगी. पहले इस प्रतियोगिता की शुरुआत आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी ख़त्म होने के एक दिन बाद ही होनी थी. अनुरोध आईसीसी ने इस पर चिंता जताई थी और प्रतियोगिता के आयोजकों से अनुरोध किया था कि वे कार्यक्रम में फेरबदल करें. इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ललित मोदी ने इस पर ख़ुशी जाहिर की है और कहा है कि दिसंबर प्रतियोगिता के लिए बेहतर समय है क्योंकि उस समय आईपीएल के फ़ाइनल में पहुँचने वाली दोनों टीमें भी उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ और एक दिवसीय सिरीज़ के बीच अंतराल है और इस दौरान राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें चैम्पियंस लीग ट्वेन्टी-20 के लिए तैयारी कर पाएँगी. माना जा रहा है कि आईपीएल के फ़ाइनल में पहुँचने वाली इन दोनों टीमों के अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से विक्टोरिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीमें, दक्षिण अफ़्रीका से टाइटैन्स और डॉल्फिन, पाकिस्तान से सियालकोट और इंग्लैंड से मिडिलसेक्स की टीम शामिल होगी. पहले प्रतियोगिता में इंग्लैंड की शीर्ष दो टीमों को शामिल करने का प्रस्ताव था. लेकिन बीसीसीआई ने केंट को इस प्रतियोगिता में आने का निमंत्रण नहीं दिया क्योंकि केंट की टीम में इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के खिलाड़ी भी हैं और बीसीसीआई ने आईसीएल के खिलाड़ियों पर पाबंदी लगा रखी है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका ने टेस्ट सिरीज़ जीती11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय टीम को रास नहीं आ रहा रेफ़रल09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया केविन पीटरसन को मिली बागडोर04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया विवादों से उबर गया हूँ: हरभजन04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया धोनी को मिलेगा खेल रत्न सम्मान04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया वॉन और कॉलिंगवुड ने कप्तानी छोड़ी03 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए....02 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है03 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||