|
श्रीलंका ने टेस्ट सिरीज़ जीती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका ने भारत को आठ विकेट से हराकर कोलंबो टेस्ट के साथ-साथ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ भी जीत ली है. श्रीलंका को दूसरी पारी में जीत के लिए 122 रनों की आवश्यकता थी जो उसने दो विकेट के नुक़सान पर ही हासिल कर लिया. कप्तान महेला जयवर्धने 50 और मलिंडा वर्नपुरा 54 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले भारत की पूरी टीम दूसरी पारी में सिर्फ़ 268 रन बनाकर आउट हो गई. भारतीय पारी में सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने. उन्होंने 68 रन बनाए जबकि वीवीएस लक्ष्मण 61 रन बनाकर नाबाद रहे. एक बार फिर अजंता मेंडिस और मुथैया मुरलीधरन ने भारतीय बल्लेबाज़ों को खूब नचाया. दोनों ने तीन-तीन विकेट चटकाए. दमिका प्रसाद ने दो और चमिंडा वास ने एक विकेट लिया. भारत ने पहली पारी में 249 रन बनाए थे. जबकि श्रीलंका ने पहली पारी में 396 रन का स्कोर खड़ा किया था. पहली पारी के आधार पर उसे 147 रनों की बढ़त हासिल हुई थी, जो इस टेस्ट में काफ़ी अहम साबित हुई. चौथे दिन का खेल
कुमार संगकारा को मैन ऑफ़ द मैच और अजंता मेंडिस को मैन ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया. अजंता मेंडिस ने तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में कुल 26 विकेट लिए. जबकि कुमार संगकारा ने इस टेस्ट की पहली पारी में 144 रन बनाए थे. चौथे दिन का खेल जब शुरू हुआ उस समय भारत ने अपनी दूसरी पारी में पाँच विकेट के नुक़सान पर 161 रन बनाए थे. उस समय पिच पर थे राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण. दोनों ने संभल कर खेलना शुरू किया और इस बीच राहुल द्रविड़ ने अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन भारत का स्कोर जब 216 रन था, उस समय राहुल द्रविड़ 68 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान अनिल कुंबले सिर्फ़ नौ रन ही बना पाए. लेकिन हरभजन सिंह ने वीवीएस लक्ष्मण के साथ अहम रन जोड़े. एक बार तो ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका के सामने 100 से भी कम रनों का लक्ष्य रहेगा. लेकिन भज्जी और लक्ष्मण की पारी की बदौलत भारत 100 से ज़्यादा का लक्ष्य दे पाया. भज्जी 26 रन बनाकर आउट हुए. ज़हीर ख़ान और ईशांत शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
भारत ने दूसरी पारी में 268 रन बनाए. इस तरह श्रीलंका को जीत के लिए 122 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसके दो विकेट सिर्फ़ 22 रन पर गिर गए थे. माइकल वैन्डॉर्ट आठ और कुमार संगकारा सिर्फ़ चार रन बनाकर चलते बने. लेकिन इसके बाद कप्तान महेला जयवर्धने और मलिंडा वर्नपुरा ने अच्छा खेल दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. पहला टेस्ट मैच श्रीलंका ने जीता था तो दूसरे टेस्ट में भारत की टीम विजयी रही थी. इस तरह तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में श्रीलंका की टीम 2-1 से जीत गई. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय टीम को रास नहीं आ रहा रेफ़रल09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सचिन, ज़हीर और हरभजन की वापसी 07 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया केविन पीटरसन को मिली बागडोर04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया विवादों से उबर गया हूँ: हरभजन04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया धोनी को मिलेगा खेल रत्न सम्मान04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया वॉन और कॉलिंगवुड ने कप्तानी छोड़ी03 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया गॉल टेस्ट में भारत 170 रनों से जीता03 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए....02 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||