|
वॉन और कॉलिंगवुड ने कप्तानी छोड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माइकल वॉन ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. दक्षिण अफ़्रीका के हाथों एजबेस्टन टेस्ट में मिली करारी हार के बाद वॉन ने अपने इस्तीफ़े की घोषणा की है. माइकल वॉन के इस्तीफ़ा देने के कुछ मिनट बाद ही पॉल कॉलिंगवुड ने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी. शनिवार को एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन ही दक्षिण अफ़्रीका ने इंग्लैंड को हराकर चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ 2-0 से जीत ली थी. अभी एक टेस्ट होना बाक़ी है. माइकल वॉन पिछले पाँच साल से इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे थे. हालाँकि वनडे टीम की कप्तानी उनसे पहले ही छीन ली गई थी और अब तो वे वनडे टीम का भी हिस्सा नहीं हैं. दबाव इंग्लैंड की टीम की हार के अलावा कप्तान माइकल वॉन अपने ख़ुद के प्रदर्शन के कारण भी दबाव में थे. वे रन नहीं बना पा रहे थे और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में तो उनका बल्ला बोल ही नहीं पाया.
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में उनका औसत अभी तक आठ रहा है. पाँच पारियों में उन्होंने सिर्फ़ 40 रन ही बनाए हैं. वॉन ने कुछ यूँ कप्तानी छोड़ने की घोषणा की- मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ रहा हूँ. यह मेरे लिए काफ़ी कठिन फ़ैसला था. मैंने पाँच साल जिस नौकरी से प्यार किया अब उसे मैं छोड़ रहा हूँ. मैंने अपना काम ईमानदारी से किया. कप्तानी छोड़ने की घोषणा करते समय माइकल वॉन भावुक हो गए और उन्होंने अपने परिवारवालों का धन्यवाद दिया. वॉन ने कहा, "मैं अपने परिवार वालों को धन्यवाद देना चाहता हूँ. उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया. मैं जानता हूँ कि मेरे माँ-बाप मुझ पर गर्व करते हैं. उन्होंने " | इससे जुड़ी ख़बरें गॉल टेस्ट में भारत 170 रनों से जीता03 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए....02 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया पूर्व क्रिकेटर अशोक मनकड का निधन01 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया डालमिया फिर बने सीएबी के अध्यक्ष30 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई की बढ़ती ताक़त चिंताजनक01 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया फ़िल्मी पर्दे पर जलवा दिखाएँगे सचिन29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई ने ईसीबी का न्यौता ठुकराया29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर चंद्रपॉल28 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||