|
पूर्व क्रिकेटर अशोक मनकड का निधन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अशोक मनकड का मुंबई में निधन हो गया है. वे मात्र 61 वर्ष के थे. नींद में उनकी मौत हो गई. पूर्व भारतीय कप्तान वीनू मनकड के बेटे अशोक मनकड बेहतरीन बल्लेबाज़ माने जाते थे. लेकिन उनका दुर्भाग्य ये रहा कि स्कूल स्तर और फिर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी का सिलसिला वे टेस्ट क्रिकेट में नहीं रख पाए. अशोक मनकड ने सिर्फ़ 22 टेस्ट मैच खेले और सिर्फ़ 25.41 की औसत से 991 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर रहा 97 रन. उन्होंने छह अर्धशतक ज़रूर लगाए. अशोक मनकड उस भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल थे, जिसने वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड में पहली जीत दर्ज की थी. ये बात है 1971 की. औसत बल्लेबाज़ी के कारण अशोक मनकड की बल्लेबाज़ी क्रम में हमेशा फेरबदल होता रहा. करियर शुरुआत उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में की और अंत में आठवें नंबर तक बल्लेबाज़ी की. अशोक मनकड ने अपना पहला टेस्ट मैच न्यूज़लैंड के ख़िलाफ़ 1969-70 में खेला था. उसी सत्र में उन्होंने अपने टेस्ट जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चार अर्धशतक लगाए. जिसमें 97 रनों की पारी भी थी, जो उनके टेस्ट जीवन का सर्वाधिक स्कोर रहा. टेस्ट मैचों में अशोक मनकड भले ही नहीं चल पाए लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर बोला. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 50.90 की औसत से 12980 रन बनाए. अशोक मनकड की पत्नी निरुपमा मनकड राष्ट्रीय स्तर पर टेनिस की खिलाड़ी रही हैं. और उनके बेटे हर्ष मनकड भी भारतीय डेविस कप टीम की ओर से टेनिस खेल चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें शतरंज चैंपियन बॉबी फ़िशर का निधन18 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया पूर्व क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई का निधन03 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया आईसीसी अध्यक्ष पर्सी सॉन का निधन27 मई, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी टीम के कोच वूल्मर का निधन18 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया पूर्व टेस्ट क्रिकेटर हनुमंत सिंह का निधन29 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया पूर्व कप्तान पॉली उमरीगर का निधन07 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया बल्ले के जादूगर का असामयिक निधन23 अगस्त, 2006 | खेल की दुनिया पूर्व स्क्वॉश चैंपियन रौशन का निधन07 जनवरी, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||