|
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर हनुमंत सिंह का निधन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य क्रम के बल्लेबाज़ और भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर हनुमंत सिंह का 67 वर्ष की आयु में बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. डेंगू बुखार और हेपेटाइटिस बी संक्रमण की वजह से पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. हनुमंत सिंह का संबंध राजस्थान के बंसवाड़ा राजघराने से था. उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. हनुमंत पिछले दिनों जयपुर में राजस्थान की रणजी टीम को कोचिंग देने के लिए गए थे और वहीं उन्हें डेंगू बुखार हो गया. इसकी वजह से बाद में उन्हें हेपेटाइटिस बी संक्रमण भी हो गया जिससे पहले लिवर प्रभावित हुआ और बाद में उन्हें साँस लेने में भी दिक्कत होने लगी. बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने कहा, "हनुमंत सिंह को छह नवंबर को ब्रीच कैंडी अस्पताल के इंटेसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था और बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे उन्होंने अंतिम साँस ली.'' 29 मार्च, 1939 को राजस्थान के बंसवाड़ा में जन्मे हनुमंत एक आकर्षक बल्लेबाज़ थे. उन्होंने भारतीय टीम की ओर से 14 टेस्ट मैचों में खेला. बाद में 1967-68 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के लिए उन्हें बिना किसी ठोस वजह के ही टीम में नहीं लिया गया. 1969 में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के लिए चयन समिति के अध्यक्ष विजय मर्चेंट ने फिर से टीम में उनकी वापसी कराई. लेकिन एक मैच में ख़राब प्रदर्शन के बाद उनके टेस्ट करियर का अंत हो गया. हालाँकि इसके बाद भी वे 1974 तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते रहे. उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 31.18 की औसत से 686 रन बनाए. | इससे जुड़ी ख़बरें पूर्व कप्तान पॉली उमरीगर का निधन07 नवंबर, 2006 | खेल बल्ले के जादूगर का असामयिक निधन23 अगस्त, 2006 | खेल पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक़ अली का निधन18 जून, 2005 | खेल कपिल सदी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी23 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||