|
पूर्व क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई का निधन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और अपने जमाने के प्रसिद्ध बल्लेबाज दिलीप सरदेसाई का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया. वो 67 वर्ष के थे. दिलीप सरदेसाई को छाती में संक्रमण के कारण पिछले महीने बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें और समस्याएँ उत्पन्न हो गईं. रविवार को अधिक परेशानी होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था जहाँ सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. दिलीप सरदेसाई पिछले लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे. उन्हें डायलेसिस का सहारा लेना पड़ता था जिसके कारण वो नियमित रूप से अस्पताल में भर्ती होते थे. दिलीप सरदेसाई का जन्म 8 अगस्त, 1940 को गोवा के मडगाँव शहर में हुआ था. सरदेसाई ने भारत की ओर से सन् 1961 से 1972 के बीच 30 टेस्ट मैचों में 39.23 के औसत से 2001 रन बनाए थे. उन्होंने अपने कैरिअर में दो दोहरे शतक सहित पांच शतक जमाए थे. उन्हें 1971 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सिरीज़ में 642 रन बनाने के लिए याद किया जाता है. इस दौरे में उन्होंने तीन शतक बनाए जिनमें 212 रनों की शानदार पारी भी शामिल है. भारत ने यह सिरीज़ जीत ली थी. सरदेसाई ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दस हज़ार से भी अधिक रन बनाए थे. माना जाता है कि उन्हें स्पिन खेलने में महारत हासिल थी. सरदेसाई के परिवार में पत्नी, उनके पुत्र और मशहूर टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई और एक पुत्री हैं जो अमेरिका में रहती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पूर्व टेस्ट क्रिकेटर हनुमंत सिंह का निधन29 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया पूर्व क्रिकेट कप्तान विजय हज़ारे का निधन18 दिसंबर, 2004 | खेल की दुनिया भारत ने सीरीज़ पर कब्ज़ा किया01 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया उपयोगी होगा बोर्डे का अनुभव: द्रविड़19 जून, 2007 | खेल की दुनिया चंदू बोर्डे बने नए क्रिकेट मैनेजर12 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||