|
गॉल टेस्ट में भारत 170 रनों से जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने गॉल टेस्ट के चौथे दिन ही श्रीलंका की टीम को 170 रनों से मात दे दी है. इसके साथ ही तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबर हो गई है. श्रीलंका को जीत हासिल करने के लिए दूसरी पारी में 307 रनों की आवश्यकता थी. लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ़ 136 रन बनाकर आउट हो गई. भारत ने पहली पारी में 329 और दूसरी पारी में 269 रन बनाए थे. जबकि श्रीलंका ने पहली पारी में 292 रन का स्कोर खड़ा किया था. भारतीय जीत में एक बार फिर गेंदबाज़ों ने अहम भूमिका निभाई. हरभजन सिंह ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की.
लेकिन शुरुआती झटके दिए ईशांत शर्मा और ज़हीर ख़ान ने. अनिल कुंबले ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की. श्रीलंका की ओर से समरवीरा ने सर्वाधिक 67 रन बनाए और नाबाद रहे. तिलकरत्ने दिलशान ने 38 रन बनाए. हरभजन सिंह ने चार विकेट लिए जबकि ईशांत शर्मा को तीन विकेट मिले. अनिल कुंबले को दो विकेट मिले और ज़हीर ख़ान को एक विकेट मिला. भारतीय पारी चौथे दिन जब खेल शुरू हुआ उस समय भारत का स्कोर था चार विकेट के नुक़सान पर 200 रन. लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सके और पूरी टीम 269 रन बनाकर आउट हो गई.
एक बार फिर श्रीलंका के स्पिनरों के आगे भारतीय बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए. दूसरी पारी में अजंता मेंडिस ने चार विकेट लिए और मुरलीधरन ने तीन भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया. चौथे दिन भारतीय टीम को पहला झटका वीवीएस लक्ष्मण के रूप में लगा, मेंडिस ने 13 के स्कोर पर लक्ष्मण को वापस पवेलियन भेज दिया. इसके बाद दिनेश कार्तिक ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन वो मुरलीधरन की गेंद पर 20 के निजी स्कोर पर संगकारा को कैच थमा बैठे. सौरभ गांगुली से बड़े स्कोर की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन वो मुरली की गेंद पर स्टंप आउट हो गए. कप्तान अनिल कुंबले ज्यादा देर नहीं टिक पाए और दो रन बनाकर मेंडिस की गेंद का शिकार बन बैठे और ईशांत शर्मा बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत की बढ़त 237 रन की हुई02 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया अच्छी शुरुआत के बाद मुश्किल में भारत31 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया डालमिया फिर बने सीएबी के अध्यक्ष30 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया फ़िल्मी पर्दे पर जलवा दिखाएँगे सचिन29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई ने ईसीबी का न्यौता ठुकराया29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर चंद्रपॉल28 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारत में होगी ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग 28 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया 'मुरलीधरन और मेंडिस से निपटना ज़रूरी'27 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||