BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 जुलाई, 2008 को 12:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत में होगी ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग
ललित मोदी
बीसीसीआई और आईसीएल के बीच तनातनी चल रही है
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष ललित मोदी ने कहा है कि ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग प्रतियोगिता 29 सितंबर से लेकर आठ अक्टूबर के बीच भारत में खेली जाएगी.

ये मैच जयपुर, दिल्ली और मोहाली में खेले जाने की संभावना है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बीच इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध, लाभ में हिस्सेदारी आदि को लेकर तनातनी चल रही है.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक ललित मोदी ने ये भी कहा कि चैम्पियंस लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के खेलने की संभावना कम ही दिखती है. दरअसल आईसीएल के कई खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हैं.

ललित मोदी ने पूर्व में कहा था कि बीसीसीआई आईसीएल के खिलाड़ियों पर पाबंदी लगाने के अपने फ़ैसले पर क़ायम है.

ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग लीग में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के भाग लेने को लेकर असमंजस की स्थिति में पाकिस्तान के भाग लेने की संभावना बढ़ गई है.

'अनुचित मांग'

मूल रूप से इस चैम्पियंस लीग में पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड की दो घरेलू सर्वोच्च ट्वेन्टी-20 टीमों के भाग लेने संभावना थी.

बुधवार को मुंबई में बीसीसीआई, दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेड बोर्ड के प्रतिनिधियों की बैठक में टूर्नामेंट के बारे में और निर्णय लिए जाएँगे.

 इंग्लैंड टूर्नामेंट में भाग ले या न ले, हम टूर्नामेंट को आयोजित करेगें. इग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपनी अनुचित माँगों को लेकर अड़ा हुआ है
ललित मोदी, बीसीसीआई उपाध्यक्ष

एक वेब साइट 'क्रिकइंफ़ो' के मुताबिक ललित मोदी ने कहा, "इंग्लैंड टूर्नामेंट में भाग ले या न ले, हम टूर्नामेंट को आयोजित करेगें. इग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपनी अनुचित माँगों को लेकर अड़ा हुआ है."

इंग्लैंड के अख़बारों में इस तरह की ख़बर छपी थी कि इसीबी अबू धाबी में चैम्पियंस लीग के समकक्ष एक चैम्पियंस लीग आयोजित करने के अपने फ़ैसले को अंतिम रूप दे रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
शुरू हो रहा है आईसीएल का सफ़र
30 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
आईसीएल के जवाब में आईपीएल
13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
बीसीसीआई ने निकाला बोतल का जिन्न
21 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
ट्वेन्टी-20 क्रिकेट का जिन्न
19 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
ट्वेन्टी-20 विश्व कप का 'ड्रीम फ़ाइनल'
23 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'आईपीएल का असर विश्व क्रिकेट पर'
24 जून, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>