BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 22 जून, 2008 को 13:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत और इंग्लैड के बोर्ड में तनातनी
बीसीसीआई
बीसीसीआई आईसीएल खिलाड़ियों पर कड़ा रुख़ अपना रहा है
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ज़ी समूह के इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के खिलाड़ियों को लेकर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को चेतावनी दी है.

बीसीसीआई और ईसीबी के बीच इस मामले में तना-तनी चल रही है. दरअसल आईसीएल के कई खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हैं. इस साल बीसीसीआई ट्वेन्टी 20 चैम्पियंस लीग का आयोजन करा रहा है.

जिसमें हर देश के घरेलू ट्वेन्टी 20 प्रतियोगिता में खेलने वाले कई काउंटी क्लब हिस्सा लेंगे.

लेकिन मुश्किल ये है कि आईसीएल के लिए खेलने वाले कई खिलाड़ी भी इंग्लिश काउंटी में खेलते हैं. जबकि बीसीसीआई इन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा चुका है.

इस मामले पर बीसीसीआई की कार्यकारी समिति ने एक प्रस्ताव पास करके कहा है कि इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका के क्रिकेट बोर्ड भी इस पर सहमति बनाए.

कड़ा रुख़

इंग्लैंड ही ऐसा देश है जहाँ आधिकारिक रूप से आईसीएल के खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेलते हैं.

 हमने इस मामले पर अपना रुख़ स्पष्ट कर दिया है. अगले सप्ताह आईसीसी की बैठक में हम इस पर विचार विमर्श करेंगे. जहाँ हमें सहमति होने की उम्मीद है
ललित मोदी

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है- चैम्पियंस लीग में क्वालीफ़ाई करने वाले क्लब उसी स्थिति में खेल सकते हैं जब वे सुनिश्चित करें कि उनकी टीम में आईसीएल के लिए खेलने वाले खिलाड़ी ना हों.

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ललित मोदी ने कहा कि बीसीसीआई आईसीएल के खिलाड़ियों पर पाबंदी लगाने के अपने फ़ैसले पर क़ायम है.

उन्होंने कहा, "हमने इस मामले पर अपना रुख़ स्पष्ट कर दिया है. अगले सप्ताह आईसीसी की बैठक में हम इस पर विचार विमर्श करेंगे. जहाँ हमें सहमति होने की उम्मीद है."

बीसीसीआई इस मामले पर अड़ा हुआ है कि अगर चैम्पियंस लीग में आईसीएल के खिलाड़ी भाग लेंगे तो वह प्रतियोगिता से हट जाएगा.

वैसे कुछ दिनों पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि वह किसी भी काउंटी टीम के खिलाड़ियों को खेलने से नहीं रोक सकता क्योंकि यह क़ानून का उल्लंघन होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
मादक पदार्थ नहीं लिया: आसिफ़
20 जून, 2008 | खेल की दुनिया
फिर विवादों में घिरे श्रीसंत
18 जून, 2008 | खेल की दुनिया
और रियायत चाहते हैं शोएब अख़्तर
16 जून, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>