BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 जून, 2008 को 14:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उपलब्धि के उत्सव का अर्थशास्त्र

कपिल देव

जब कपिल देव और उनके साथी खिलाड़ियों ने अपने आप को और क्रिकेट की दुनिया को चकित करते हुए वनडे क्रिकेट में दबदबे का प्रतीक विश्व कप जीता तो उन्हें इसका अंदाज़ा नहीं था कि आने वाले हर साल के साथ उनकी उपलब्धि और बड़ी होती जाएगी.

साथ की इस जीत के कारण उनकी कमाई में इतनी बढ़ोत्तरी होगी, उन्होंने इसकी कल्पना तक नहीं की होगी. वर्ष 1983 में भारत अपने पाँव जमाने की कोशिश कर रहा था.

देश इस समय जिस आर्थिक प्रगति के दौर से गुज़र रहा है, उस समय ये सोचना भी एक सपने की तरह था.

उस समय ब्लैक एंड व्हाइट टेलीविज़न का दौर था. लेकिन 25 जून की उस गरम रात को कप्तान कपिल देव को प्रूडेंशियल कप उठाते देखना और वो भी कलर टीवी पर, एक सौभाग्य की बात थी. हालाँकि कुछ लोगों को ये सौभाग्य भी मिला था.

क्रिकेट उस समय लोकप्रिय था लेकिन क्रिकेट में आजकल जिस तरह पैसा है, वैसा उस समय नहीं था. आजकल तो भी जो भी क्रिकेट खेलता है, भले ही वो राज्य की टीम क्यों ना हो, पैसा कम नहीं मिलता.

इन 25 वर्षों में ना सिर्फ़ हमने क्रिकेट की दुनिया में क्रांतिकारी परिवर्तन देखे हैं, बल्कि आर्थिक प्रगति भी जम कर हुई है.

आकलन

उदारीकरण के बाद के इस दौर में एक खिलाड़ी कितना कमाता है, इसी आधार पर उसकी उपलब्धि का आकलन होता है.

माल्या के समारोह में खिलाड़ियों को सम्मान मिला

आज जब कपिल देव और उनके साथी खिलाड़ी टीवी पर आकर ये बताते हैं कि विश्व कप जीतने का मतलब क्या है और जब वे बताते हैं कि कैसे उन्होंने विश्व कप जीतकर असंभव को संभव कर दिखाया, तो वे ऐसा मुफ़्त में नहीं कर रहे हैं.

या तो यह प्रायोजकों के लिए होता है या फिर टीवी चैनल उन्हें इसके लिए भारी-भरकम राशि देते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने ही ये सब ताम-झाम शुरू किया है. अब को ये ऐसी बात है जिसका चलन आम है.

क्रिकेट के बड़े-बड़े सितारे अपने एजेंटों के माध्यम से इस प्रक्रिया में हिस्सा लेते रहते हैं. 1983 की विश्व विजेता टीम के खिलाड़ी देश की आर्थिक प्रगति का लाभ उठा रहे हैं. इनमें से कई तो इस तथ्य को भी ग़लत साबित कर रहे हैं कि वे ग़लत समय पर पैदा हुए थे.

इनमें से कई ये भी सोच रहे होंगे कि क्या उन्होंने बीसीसीआई से अलग ज़ी समूह के इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) से जुड़कर सही फ़ैसला किया था या नहीं.

अछूत कपिल

आईसीएल से जुड़ने के बाद कपिल देव बीसीसीआई के लिए अछूत बन गए हैं. बोर्ड ने कपिल देव और उनकी विश्व विजेता टीम के साथी खिलाड़ी- मदन लाल, संदीप पाटिल, रोजर बिन्नी और बलविंदर सिंह संधू को हर तरह की सुविधा से वंचित कर रखा है.

मुफ़्त सेवा नहीं
 आज जब कपिल देव और उनके साथी खिलाड़ी टीवी पर आकर ये बताते हैं कि विश्व कप जीतने का मतलब क्या है और जब वे बताते हैं कि कैसे उन्होंने विश्व कप जीतकर असंभव को संभव कर दिखाया, तो वे ऐसा मुफ़्त में नहीं कर रहे हैं

बोर्ड चाहता है कि हम इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों को भूल जाएँ.

लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि बोर्ड उन यादों को हमारे जेहन से नहीं हटा सकता कि कैसे कपिल देव और उनके साथी खिलाड़ियों ने भारत को विश्व कप जितवाया.

वही कपिल देव, जो बिना किसी लाग-लपेट के भारत के महानतम क्रिकेटर कहे जा सकते हैं और जो विश्व विजेता टीम के कप्तान थे.

इसलिए जब सुनील गावसकर ने विजय माल्या से 1983 की विश्व विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार दिलवाया, तो लजा कर बीसीसीआई ने भी टीम के सम्मान में कार्यक्रम करने का फ़ैसला किया.

भारतीय क्रिकेट की महान उपलब्धि के 25वें वर्ष में एक ओर तो भारतीय बोर्ड को चुनौती देने के कारण कपिल देव का पोस्टर मोहाली स्टेडियम से हटा दिया जाता है, तो दूसरी ओर वही लोग इन खिलाड़ियों का सम्मान कर रहे हैं.

भारत की जीत के बाद कुछ ऐसा नज़ारा था लॉर्ड्स में

दरअसल बाज़ार की नई शक्तियों की ओर से पैसा कमाने के मौक़े का फ़ायदा उठाने के लिए ये क्रिकेटरों और क्रिकेट प्रशासन पर पकड़ रखने वालों के बीच मजबूरी में हुई शादी की तरह है.

एक जो भारतीय क्रिकेट का असली ब्रैंड एम्बैसडर है तो दूसरे की उपलब्धि यही है क्रिकेट का प्रबंधन उनके हाथों में है. निश्चिंत रहिए, ये युद्धविराम लंबे समय तक नहीं रहने वाला.

हम तो सिर्फ़ यही उम्मीद करते हैं कि लगातार बढ़ रहे जिस क्रिकेट के बाज़ार पर अधिपत्य के लिए लड़ाई हो रही है, उसमें क्रिकेट ना हार जाए.

(लेखक हिंदुस्तान टाइम्स स्पोर्ट्स के सलाहकार हैं)

कपिल देव और मोहिंदर अमरनाथलॉर्ड्स पर उतरेंगे धुरंधर
1983 में विश्व कप जीतनेवाली भारतीय टीम लॉर्ड्स जाएगी.
कपिल देवकपिल देव से मुलाक़ात
मशहूर क्रिकेटर कपिल देव के जीवन के अनछुए पहलुओं पर बातचीत.
कपिल देवरोटी माँगी नहीं मिली
कपिल देव को 28 साल पहले एक कैंप में रोटियाँ नहीं दी गईं.
जज़्बा या पाखंड
ओलंपिक का विरोध दोहरे स्तर पर हो रहा है. एक में जज़्बा है तो दूसरे में पाखंड.
सौरभ गांगुलीआईपीएल: साइड इफ़ेक्ट
भारतीय क्रिकेटरों का लचर प्रदर्शन कहीं आईपीएल का साइड इफ़ेक्ट तो नहीं.
सुनील गवास्करक्रिकेट का नया विवाद
हालत यह है कि जहां क्रिकेट वहाँ विवाद. अब एक और विवाद जुड़ा क्रिकेट से.
शाहरुख़ ख़ानकहाँ हो...चक दे ब्वॉय
भई अब किंग ख़ान को मनाने की ज़रूरत है कि वे थोड़ा तो क्रिकेट से मुँह मोड़ें.
इससे जुड़ी ख़बरें
'आईपीएल और आईसीएल के बीच हों मैच'
11 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
मुझे मेरी पेंशन लौटाओ:कपिल
14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'आईसीएल-आईपीएल में हो मुक़ाबला'
15 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
वो स्वागत और ये स्वागत!
26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
आईसीएल के जवाब में आईपीएल
13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
आज़ादी के बाद खेल जगत के उतार-चढ़ाव
12 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>