|
कपिल के धुरंधर लॉर्ड्स पर फिर उतरेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पच्चीस बरस पहले 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में विश्व कप जीतनेवाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दोबारा लॉर्ड्स के मैदान पर जाएँगे. इसके पहले 22 जून को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दिल्ली में इन खिलाड़ियों का सम्मान करेगा. ग़ौरतलब है कि 25 बरस पहले कपिल देव की टीम ने विश्व कप जीतकर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय लिखा था. यूबी समूह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह इस टीम के सम्मान में लंदन में एक रात्रि भोज का आयोजन करेगा. इस अवसर पर कपिल और सुनील गावसकर को टीम के बाक़ी सदस्यों के हस्ताक्षर वाला एक विशेष बल्ला भी भेंट किया जाएगा. इस पर हीरे जड़े होंगे और यूबी समूह इसकी नीलाम करेगा. बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने कहा,'' उस समय क्रिकेट की महाशक्ति रहे वेस्टइंडीज़ को हराकर विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम ने हमारे क्रिकेट के इतिहास का सबसे यादगार अध्याय लिखा.'' उनका कहना था,'' क्रिकेट भारत में हमेशा से सबसे लोकप्रिय खेल रहा है. ट्वेंटी-20 के हाल के मैचों ने समाज के सभी तबकों को आकर्षित किया है और इसमें दुनियाभर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. लेकिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे यादगार अध्याय वेस्टइंडीज़ को हराकर विश्व कप जीतना है.'' ग़ौरतलब है कि कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था. लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए फ़ाइनल में भारत ने दो बार की विजेता वेस्टइंडीज़ को हराया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें बीसीसीआई को कपिल देव की चुनौती10 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय क्रिकेट लीग में कपिल और मोरे14 मई, 2007 | खेल की दुनिया सचिन पर कपिल ने उठाए सवाल 24 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया शास्त्री की आउडी में जैसे हम भी घूमे थे03 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया कपिलदेव ने गांगुली की तरफ़दारी की30 मार्च, 2005 | खेल की दुनिया एक मुलाक़ात: कपिल देव के साथ18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||