BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 जून, 2008 को 20:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कपिल के धुरंधर लॉर्ड्स पर फिर उतरेंगे
कपिल देव और मोहिंदर अमरनाथ
कपिल देव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 1983 का विश्व कप जीता था
पच्चीस बरस पहले 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में विश्व कप जीतनेवाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दोबारा लॉर्ड्स के मैदान पर जाएँगे.

इसके पहले 22 जून को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दिल्ली में इन खिलाड़ियों का सम्मान करेगा.

ग़ौरतलब है कि 25 बरस पहले कपिल देव की टीम ने विश्व कप जीतकर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय लिखा था.

यूबी समूह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह इस टीम के सम्मान में लंदन में एक रात्रि भोज का आयोजन करेगा.

 क्रिकेट भारत में हमेशा से सबसे लोकप्रिय खेल रहा है. ट्वेंटी-20 के हाल के मैचों ने समाज के सभी तबकों को आकर्षित किया है और इसमें दुनियाभर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. लेकिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे यादगार अध्याय वेस्टइंडीज़ को हराकर विश्व कप जीतना है
शरद पवार, अध्यक्ष, बीसीसीआई

इस अवसर पर कपिल और सुनील गावसकर को टीम के बाक़ी सदस्यों के हस्ताक्षर वाला एक विशेष बल्ला भी भेंट किया जाएगा.

इस पर हीरे जड़े होंगे और यूबी समूह इसकी नीलाम करेगा.

बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने कहा,'' उस समय क्रिकेट की महाशक्ति रहे वेस्टइंडीज़ को हराकर विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम ने हमारे क्रिकेट के इतिहास का सबसे यादगार अध्याय लिखा.''

उनका कहना था,'' क्रिकेट भारत में हमेशा से सबसे लोकप्रिय खेल रहा है. ट्वेंटी-20 के हाल के मैचों ने समाज के सभी तबकों को आकर्षित किया है और इसमें दुनियाभर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. लेकिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे यादगार अध्याय वेस्टइंडीज़ को हराकर विश्व कप जीतना है.''

ग़ौरतलब है कि कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था.

लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए फ़ाइनल में भारत ने दो बार की विजेता वेस्टइंडीज़ को हराया था.

कपिल देवकपिल के चार छक्के
कपिल के उन चार छक्कों का रोमाँच आज भी महसूस होता है.
क्रिकेट लीग में कपिल
ज़ी समूह ने कपिल देव को क्रिकेट लीग के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष बनाया.
कपिल देवदोनों लीग के बीच मैच
कपिल आईसीएल और भारतीय बोर्ड के आईपीएल के बीच मैच चाहते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
बीसीसीआई को कपिल देव की चुनौती
10 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन पर कपिल ने उठाए सवाल
24 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
कपिलदेव ने गांगुली की तरफ़दारी की
30 मार्च, 2005 | खेल की दुनिया
एक मुलाक़ात: कपिल देव के साथ
18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>