BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 जून, 2008 को 09:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'संभाल ना पाएँ तो तोहफ़े वापस कर दें'
कपिल देव
विवाद छिड़ने के बाद कपिल देव ने कहा है कि वे पीसीए के जवाब से संतुष्ट हैं
जानेमाने क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच एक बार फिर से तकरार पैदा होने के संकेत हैं.

अब कपिल देव ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के सचिव एमपी पांडोव को पत्र में लिखा है कि यदि पीसीए उन तोहफ़ों और स्मृति चिह्नों को संभाल नहीं सकता जो उन्होंने पीसीए को भेंट किए थे, तो वह ये सारी सामग्री उन्हें लौटा दे.

कुछ हफ़्ते पहले मीडिया में इस तरह की ख़बरें आई थीं कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने मोहाली स्थित स्टेडियम से कपिल देव के एक बड़े से पोस्टर को हटा दिया है.

कुछ भारतीय टीवी चैनलों से बात करते हुए कपिल देव ने बुधवार को कहा, "मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला था कि मेरे पोस्टर को उन्होंने स्टेडियम से हटा दिया है. मैंने पीसीए को लिखा है कि यदि वे मेरे गिफ़्ट और स्मृति चिह्नों को ठीक से नहीं रख सकते तो कृपया वे मुझे लौटा दें."

 मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला था कि मेरे पोस्टर को उन्होंने स्टेडियम से हटा दिया है. मैंने पीसीए को लिखा है कि यदि वे मेरे गिफ़्ट और स्मृति चिह्नों को ठीक से नहीं रख सकते तो कृपया वे मुझे लौटा दें
कपिल देव

'स्मृति चिह्नों का सम्मान'

कपिल देव ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि पीसीए के सचिव पांडोव ने जो उन्हें जवाब भेजा है उससे वे संतुष्ट है और अब ये कोई मुद्दा नहीं है.

पीसीए के अध्यक्ष आईएस बिंद्रा ने इस प्रसंग में किसी भी तरह के विवाद से इंकार किया है. उन्होंने मीडिया को बताया, "तेज़ हवा की वजह से उनके पोस्टर उखड़ गए थे. जैसे ही पोस्टर दोबारा लगाने लायक स्थिति में होगा, हम ज़ल्दी से उसे फिर से स्टेडियम में लगाएँगे. इस घटना में इससे ज़्यादा और कुछ नहीं है."

उधर पीसीए के अधिकारियों का कहना है कि वे कपिल देव के तोहफ़े और स्मृति चिह्नों का सम्मान करते हैं.

 जैसे ही पोस्टर दोबारा लगाने लायक स्थिति में होगा, हम ज़ल्दी से उसे फिर से स्टेडियम में लगाएँगे. इस घटना में इससे ज़्यादा और कुछ नहीं है
पीसीए अध्यक्ष बिंद्रा

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने वर्ष 2007 में कपिल देव को एस्सेल ग्रुप की इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) से जुड़ने के बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष के पद से बर्ख़ास्त कर दिया था.

इसके साथ ही उनकी पेंशन का भुगतान भी रोक दिया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुझे मेरी पेंशन लौटाओ:कपिल
14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
क्रिकेट बोर्ड ने हटाया कपिलदेव को
21 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
'आईसीएल-आईपीएल में हो मुक़ाबला'
15 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
बीसीसीआई को कपिल देव की चुनौती
10 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>