|
मादक पदार्थ नहीं लिया: आसिफ़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रतिबंधित दवा रखने के आरोप में दुबई में हिरासत में लिए गए पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ़ ने कहा है कि उनके पास ऐसा कोई पदार्थ नहीं था. रिहा होने के बाद पाकिस्तान लौटे मोहम्मद आसिफ़ ने कहा कि वे बेकसूर हैं और इसीलिए उन्हें छोड़ दिया गया. लाहौर में आसिफ़ ने बताया, "मैने कोई मादक पदार्थ नहीं लिया. मैं चुनौती देता हूँ कि कोई ये साबित करके दिखाए कि मैने कभी मादक पदार्थ लिए. आईपीएल के लिए भी मेरा परीक्षण हुआ था, अगर मैने ड्रग्स लिए होते तो तभी नतीजा पॉज़िटव आ जाता. " एजेंसियों के मुताबिक आसिफ़ ने इन ख़बरों का भी खंडन किया कि दुबई में उनके पास से नशीली दवा पकड़ी गई. आसिफ़ का कहना था, "कोई मादक पदार्थ नहीं था, एक स्थानीय हक़ीम ने कुछ पदार्थ दिया था." उन्हें छुड़ाने में मदद करने के लिए आसिफ़ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का शुक्रिया अदा किया. 19 दिनों की हिरासत के बाद आसिफ़ शुक्रवार को कराची पहुँचे और फिर वहाँ से लाहौर गए. उन्हें एक जून को दुबई हवाई अड्डे पर तब हिरासत में लिया गया था जब वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे. पीसीबी अध्यक्ष नसीम अशरफ़ ने पत्रकारों को बताया है कि वे तीन सदस्यों का एक दल बनाएँगे जो दुबई से मिलने वाले आसिफ़ के दस्तावेज़ों का अध्ययन करेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें मोहम्मद आसिफ़ हुए आरोप मुक्त 19 जून, 2008 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी गेंदबाज़ आसिफ़ हिरासत में03 जून, 2008 | खेल की दुनिया 'आसिफ़ वनडे सिरीज़ नहीं खेल पाएंगे'01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब पर पाबंदी, साथ में जुर्माना भी11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी क्रिकेटर आपस में भिड़े07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया आसिफ़ टीम में, पर शोएब को जगह नहीं29 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया 'शोएब मामले में सनसनीख़ेज तथ्य'09 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||