|
पाकिस्तानी गेंदबाज़ आसिफ़ हिरासत में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ़ को दुबई पुलिस ने कथित तौर पर 'नशीले पदार्थ' रखने के आरोप में हिरासत में ले लिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी सफ़क़त नग़मी ने मंगलवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि सारा वाक़या ग़लतफ़हमी की वजह से हुआ है." उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि आसिफ़ के ख़िलाफ़ कोई आरोप अभी तक तय नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इस मामले का ज़ल्दी से हल हो. सोमवार को दुबई हवाई अड्डे पर मोहम्मद आसिफ़ को हिरासत में लिया गया था. अधिकारी ने कहा कि आसिफ़ के पास से जो पर्दाथ बरामद हुए हैं उन्हें जाँच के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक आसिफ़ भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट सिरीज़ खेलने के बाद अपने घर लौट रहे थे. इस सीरिज़ में आसिफ़ ने दिल्ली की टीम 'दिल्ली डेयरडेविल्स' की तरफ़ से खेल रहे थे. इससे पहले पाकिस्तानी टेलीविज़न चैनल जियो टीवी को पाकिस्तान क्रिकेट अकरम ने कहा, "हमें औषधि के तत्वों के बारे में अच्छी तरह से पता नहीं है जिसे स्थानीय हक़ीम ने उनके कुहनी के घाव के लिए बताया था." आसिफ़ रविवार से बांग्लादेश में शुरु होने वाले त्रिकोणीय क्रिकेट सीरिज़ में भारत और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेलने वाली पाकिस्तान टीम के सदस्य हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेले गए अपने 11 टेस्ट मैचों में आसिफ़ ने 51 विकेट लिए हैं जबकि 31 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में उन्होंने 36 विकेट लिए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आसिफ़ वनडे सिरीज़ नहीं खेल पाएंगे'01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब पर पाबंदी, साथ में जुर्माना भी11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी क्रिकेटर आपस में भिड़े07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया आसिफ़ टीम में, पर शोएब को जगह नहीं29 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया 'शोएब मामले में सनसनीख़ेज तथ्य'09 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया आसिफ़ ने पाबंदी के ख़िलाफ़ अपील की06 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया शोएब और आसिफ़ पर प्रतिबंध लगा01 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||