BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रणनीति में चूक हुई: महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया कि उन्हें पहले बल्लेबाज़ी करने आना था
त्रिकोणीय सिरीज़ के फ़ाइनल में पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया कि उन्होंने बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर नहीं आकर ग़लती की.

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ''मुझसे ग़लती हुई, मुझे सुरेश रैना से पहले छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरना चाहिए था. हालांकि मैंने रैना को पहले भेजने का फ़ैसला सकरात्मक सोच के तहत किया था.''

 सलमान बट और यूनुस ख़ान की अच्छी बल्लेबाज़ी से हमारे गेंदबाज़ दबाव में आ गए और हम कभी इससे उबर नहीं पाए.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

उनका कहना था,'' यदि युवराज सिंह क्रीज़ पर टिके रहते और रैना एक-एक रन लेते हुए बल्लेबाज़ी का क्रम बदलते तो हम 40 ओवर के बाद अच्छी स्थिति में होते. उसके बाद मेरे और इरफ़ान पठान के लिए जीत के लिए ज़रूरी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं होता.''

उन्होंने कहा, '' पिच बहुत सपाट थी और यहाँ पर आख़िरी सात ओवर में यदि विकेट हाथ में होते तो 300 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता था. लेकिन हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी और नियमित अंतराल पर हमारे विकेट भी गिरते रहे.''

जल्दी विकेट गंवाए

भारतीय कप्तान का कहना था,'' हमें प्रति ओवर छह के औसत से रन बनाने थे जिसके लिए कुछ ख़तरे उठाकर शॉट खेलने थे. लेकिन हमारे बल्लेबाज़ों ने कई ऐसे ख़राब शॉट खेले जो सीधे फील्डरों के हाथों में गए. इसके कारण हम लगातार विकेट गंवाते रहे.''

 यदि युवराज सिंह क्रीज़ पर टिके रहते और रैना एक-एक रन लेते हुए बल्लेबाज़ी का क्रम बदलते तो हम 40 ओवर के बाद अच्छी स्थिति में होते. उसके बाद मेरे और इरफ़ान पठान के लिए जीत के लिए ज़रूरी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं होता
महेंद्र सिंह धोनी

साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय पारी के दौरान प्रारंभिक क्रम के बल्लेबाज़ों के बीच अच्छी साझेदारी नहीं बन पाना भी टीम की हार का एक कारण रहा.

धोनी ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों सलमान बट और यूनुस ख़ान की तारीफ़ की और कहा कि ये दोनों बल्लेबाज़ कामरान अकमल के जल्दी आउट होने के बाद भी रन बनाते रहे और टीम को बडे स्कोर तक पहुँचाने में मदद की.

भारतीय कप्तान का मानना था कि सलमान बट और यूनुस ख़ान की अच्छी बल्लेबाज़ी से हमारे गेंदबाज़ दबाव में आ गए और हम कभी इससे उबर नहीं पाए.

उनका कहना था कि हमने सारे तरीके अपनाए. गेंदबाज़ों ने कुछ गलतियाँ कीं लेकिन आप उन्हें दोष नहीं दे सकते. दरअसल पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी शानदार रही.

पाकिस्तानी टीमभारत की हार...
त्रिकोणीय सीरिज़ के फ़ाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 25 रनों से हराया.
गैरी क‌र्स्टन 'युवाओं का इम्तहान'
गैरी क‌र्स्टन कहते हैं कि बांग्लादेश सिरीज़ युवाओं के लिए चुनौती होगी.
टेस्ट क्रिकेटबदले क्रिकेट के पैमाने?
फटाफट क्रिकेट के दौर में कुछ लोगों को टेस्ट और 50-50 मैच उबाऊ लगते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत सात विकेट से जीता
12 जून, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>