|
रणनीति में चूक हुई: महेंद्र सिंह धोनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
त्रिकोणीय सिरीज़ के फ़ाइनल में पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया कि उन्होंने बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर नहीं आकर ग़लती की. महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ''मुझसे ग़लती हुई, मुझे सुरेश रैना से पहले छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरना चाहिए था. हालांकि मैंने रैना को पहले भेजने का फ़ैसला सकरात्मक सोच के तहत किया था.'' उनका कहना था,'' यदि युवराज सिंह क्रीज़ पर टिके रहते और रैना एक-एक रन लेते हुए बल्लेबाज़ी का क्रम बदलते तो हम 40 ओवर के बाद अच्छी स्थिति में होते. उसके बाद मेरे और इरफ़ान पठान के लिए जीत के लिए ज़रूरी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं होता.'' उन्होंने कहा, '' पिच बहुत सपाट थी और यहाँ पर आख़िरी सात ओवर में यदि विकेट हाथ में होते तो 300 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता था. लेकिन हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी और नियमित अंतराल पर हमारे विकेट भी गिरते रहे.'' जल्दी विकेट गंवाए भारतीय कप्तान का कहना था,'' हमें प्रति ओवर छह के औसत से रन बनाने थे जिसके लिए कुछ ख़तरे उठाकर शॉट खेलने थे. लेकिन हमारे बल्लेबाज़ों ने कई ऐसे ख़राब शॉट खेले जो सीधे फील्डरों के हाथों में गए. इसके कारण हम लगातार विकेट गंवाते रहे.'' साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय पारी के दौरान प्रारंभिक क्रम के बल्लेबाज़ों के बीच अच्छी साझेदारी नहीं बन पाना भी टीम की हार का एक कारण रहा. धोनी ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों सलमान बट और यूनुस ख़ान की तारीफ़ की और कहा कि ये दोनों बल्लेबाज़ कामरान अकमल के जल्दी आउट होने के बाद भी रन बनाते रहे और टीम को बडे स्कोर तक पहुँचाने में मदद की. भारतीय कप्तान का मानना था कि सलमान बट और यूनुस ख़ान की अच्छी बल्लेबाज़ी से हमारे गेंदबाज़ दबाव में आ गए और हम कभी इससे उबर नहीं पाए. उनका कहना था कि हमने सारे तरीके अपनाए. गेंदबाज़ों ने कुछ गलतियाँ कीं लेकिन आप उन्हें दोष नहीं दे सकते. दरअसल पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी शानदार रही. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़ाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया14 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारत-पाकिस्तान फ़ाइनल मैच का स्कोरकार्ड14 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारत सात विकेट से जीता12 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारत ने पाकिस्तान को 140 रनों से हराया10 जून, 2008 | खेल की दुनिया युवा खिलाड़ियों की परीक्षा होगी: कर्स्टन08 जून, 2008 | खेल की दुनिया श्रीसंत की जगह गोनी टीम में शामिल07 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||