|
भारत ने पाकिस्तान को 140 रनों से हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
त्रिकोणीय सिरीज़, बांग्लादेश भारत: 330/8; पाकिस्तान: 190 ऑल आउट नतीजा: भारत 140 रनों से जीता बांग्लादेश में हुए वनडे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 140 रनों से ज़बरदस्त शिकस्त दी है. इस त्रिकोणीय सिरीज़ में भारत का ये पहला मैच था. 89 रनों की बेहतरीन पारी के लिए वीरेंदर सहवाग को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में वीरेंदर सहवाग की बदौलत आठ विकेट के नुकसान पर 330 रनों का विशाल खड़ा किया था लेकिन पाकिस्तानी टीम इस बड़े स्कोर को हासिल करने में विफल रही. पूरी टीम 190 पर ही ढेर हो गई. प्रवीण कुमार ने ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ी को धवस्त कर डाला तो पीयूष चावला ने निचले क्रम के चार विकेट चटकाए. जीत के लिए 331 रनों का लक्ष्य अपने आप में तो बड़ा था ही. उस पर पाकिस्तान की शुरुआत भी बेहद ख़राब रही. पहले 13 ओवरों में ही प्रवीण ने चार विकेट चटका लिए थे. सलामी बल्लेबाज़ सलमान बट्ट अभी मैदान पर जमे भी नहीं थे कि प्रवीण कुमार ने उन्हें नौ के स्कोर पर चलता किया. इसी ओवर की अगली गेंद पर प्रवीण कुमार ने यूनिस खान को आउट कर दिया. वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए. पाँचवे ओवर में प्रवीण कुमार ने मोहम्मद यूसुफ़ (11 रन) के रूप में तीसरा विकेट लिया. कामरान अकमल और मिस्बाह उल हक़ ने इसके बाद कुछ हद तक स्थिति को संभाला और पाकिस्तान को कुल 80 के स्कोर तक ले गए. लेकिन प्रवीण कुमार ने फिर वार किया और 13वें ओवर में अकमल को 38 पर आउट कर दिया.
17वें ओवर में मिस्बाह 24 रन बनाकर मैदान पर टिकते नज़र आ रहे थे लेकिन ईशांत ने पाकिस्तान का पाँचवा विकेट लेकर ये ख़तरा भी दूर कर दिया. इसके बाद पीयूष चावला ने जल्दी-जल्दी अफ़रीदी और तनवीर को भी आउट कर दिया. पाकिस्तान की हालत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 25 ओवरों में उसके करीब 150 रन ही बने थे. केवल कप्तान शोएब मलिक अपने दम पर कोशिश करते रहे. लेकिन पीयूष चावला ने मलिक (53 रन) के रूप में नौवां विकेट चटकाकर पाकिस्तान की जीत की किसी भी उम्मीद पर पानी फेर दिया. भारतीय पारी
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के सामने 331 रनों का लक्ष्य रखा. भारत की ओर से वीरेंदर सहवाग (89) और गौतम गंभीर (62) ने तूफ़ान पारी खेली और बाद में युवराज सिंह ने 55 रनों का अहम योगदान दिया. आख़िर के ओवरों में सुरैश रैना ने भी अहम रन जुटाए. वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर ने भारतीय पारी वैसी ही शुरुआत की जैसी उनसे उम्मीद थी. आते ही दोनों ने दनादन रन जुटाने शुरु कर दिए. पहले 6.2 ओवरों में ही भारत ने अपने 50 रन पूरे कर लिए थे. पाकिस्तानी गेंदबाज़ असहाय नज़र आए. हालांकि 13वें ओवर में थोड़ा सा विवाद हुआ. इफ़्तिखार अंजुम ने सहवाग को गेंद डाली और कामरान अकमल ने गेंद को कैच कर लिया. अकमल को जश्न मनाते देख सहवाग पविलियन वापस लौटने लगे लेकिन तभी उन्हें रुकने के लिए कहा गया. थोड़ी देर विचार विमर्श के बाद अंपायरों ने उन्हें नॉट आउट करार दिया क्योंकि कैच से पहले गेंद ग्राउंड को छू चुकी थी. भारत ने 13.5 ओवरों में जल्द ही अपने 100 रन पूरे कर लिए. 22वें ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को अपनी पहली सफलता मिली. वहाब रियाज़ की गेंद पर गंभीर कामरान अकमल को कैच थमा बैठे. उन्होंने छह चौकों की मदद से 62 रन बनाए.
सहवाग और गंभीर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 155 रन बनाए.पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे में किसी भारतीय सलामी जोड़ी का ये दूसरा बड़ा स्कोर था. 24 वें ओवर में वहाब रियाज़ ने ही पाकिस्तान को सहवाग का विकेट लेकर दूसरी सफलता दिलाई. अपने शतक के करीब पहुंचते दिख रहे सहवाग रियाज़ की गेंद पर आउट हो गए हैं. उन्होंने 76 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 89 रन बनाए. सहवाग-गंभीर के आउट होने के बाद अगले कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन ढीला रहा. युवराज सिंह एक छोर पर टिके हुए थे. सहवाग के जाने के बाद मैदान पर उतरे यूसुफ़ पठान.आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यूसुफ़ पठान से सबको बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन वे मात्र तीन रन बनाकर अफ़रीदी की गेंद पर आउट हो गए. 37वें ओवर में रोहित शर्मा भी अफ़रीदी का शिकार हुए. उन्होंने केवल नौ रन बनाए. युवराज सिंह को उम्मीद होगी कि कप्तान धोनी उनका साथ निभाएँगे लेकिन वे भी 42वें ओवर में 24 के स्कोर पर सोहेल तनवीर का शिकार हो गए. उसके बाद भारत को बड़ा झटका युवराज सिंह के रूप मे लगा. वे काफ़ी अच्छा खेल रहे थे लेकिन 43वें ओवर में उमर गुल ने उन्हें आउट कर दिया. उन्होंने अहम 55 रन जुटाए. उस समय भारत का स्कोर था छह विकेट पर 271 रन. कुल 50 ओवरों में भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर 330 रन का स्कोर खड़ा किया. |
इससे जुड़ी ख़बरें श्रीसंत की जगह गोनी टीम में शामिल07 जून, 2008 | खेल की दुनिया आसिफ़ को पाक टीम से हटाया गया04 जून, 2008 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी गेंदबाज़ आसिफ़ हिरासत में03 जून, 2008 | खेल की दुनिया ऐसी पटकथा कौन लिख सकता है: वॉर्न02 जून, 2008 | खेल की दुनिया अंतरराष्ट्रीय अख़बारों में आईपीएल 02 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||