|
युवा खिलाड़ियों की परीक्षा होगी: कर्स्टन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जानेवाली त्रिकोणीय श्रृंखला रविवार से शुरू हो रही है. सिरीज़ का पहला मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि बांग्लादेश त्रिकोणीय सिरीज़ में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खलेगी लेकिन उनकी अनुपस्थिति से युवाओं को खेलने का मौक़ा मिलेगा. ये पूछ जाने पर कि सचिन की मौजूदगी से टीम को फायदा होता तो कर्स्टन ने कहा, '' खेल में अनुभव हमेशा ज़रूरी होता है. केवल सचिन ही नहीं बल्कि सभी अनुभवी खिलाड़ी टीम में अहम भूमिका निभाते है.'' कर्स्टन का कहना था, ''त्रिकोणीय सिरीज़ टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती होगी.'' उन्होंने कहा, ''कभी न कभी उन्हें परखना ही होगा. हमें तब तक उनकी क्षमता के बारे में पता नहीं चलेगा जब तक उन्हें खेलने का मौक़ा नहीं दिया जाएगा.'' भारतीय टीम रविवार को बांग्लादेश के लिए रवाना होगी और अपने पहले ही मैच में मंगलवार को पाकिस्तान से भिड़ेगी. कर्स्टन ने हाल में संपन्न हुई इंडियन प्रीमियर लीग में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ़ की. उनका कहना था, '' हम सबने आईपीएल में उनकी क्षमता देखी. फ़ाइनल में युवा यूसुफ़ पठान ने अपनी टीम को जिताया.'' |
इससे जुड़ी ख़बरें श्रीसंत की जगह गोनी टीम में शामिल07 जून, 2008 | खेल की दुनिया आसिफ़ को पाक टीम से हटाया गया04 जून, 2008 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी गेंदबाज़ आसिफ़ हिरासत में03 जून, 2008 | खेल की दुनिया ऐसी पटकथा कौन लिख सकता है: वॉर्न02 जून, 2008 | खेल की दुनिया अंतरराष्ट्रीय अख़बारों में आईपीएल 02 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||