BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 मई, 2008 को 16:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वनडे टीम में सौरभ और राहुल नहीं
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य जश्न मनाते हुए (फ़ाइल फ़ोटो)
आस्ट्रेलिया में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला में खेलने वाली टीम में भी गांगुली-द्रविड़ शामिल नहीं थे
बांग्लादेश में त्रिकोणीय श्रृंखला और पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली को जगह नहीं मिली है.

टीम की घोषणा शुक्रवार को मुंबई चयन समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने की.

पंद्रह सदस्यों वाली टीम में बड़ोदा के खब्बू बल्लेबाज़ यूसुफ़ पठान और हैदराबाद के स्पिनर प्रज्ञान ओझा को जगह दी गई है. युसूफ़ पठान तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान के बड़े भाई हैं.

चयनकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज़ सुरेश रैना को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह दी है. रैना ने अपना अंतिम एक दिवसीय मैच जनवरी 2007 में खेला था.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर चोट के कारण पहले ही इन दोनों प्रतियोगिताओं से बाहर हो चुके हैं.

वहीं तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत के साथ हुए विवाद के कारण ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह पर पाँच एकदिवसीय मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था. जिसके कारण उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है.

चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम के दो पूर्व कप्तानों राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली को इस टीम में जगह न देकर उनके एक दिवसीय करियर पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है.

इन दोनों खिलाड़ियों को इसके पहले आस्ट्रेलिया में हुई एक दिवसीय मैचों की त्रिकोणीय श्रृंखला में खेलने वाली टीम में भी जगह नहीं मिली थी.

बांग्लादेश में त्रिकोणीय श्रृंखला आठ से 14 जून तक खेली जाएगी. पाकिस्तान इस श्रृंखला में खेलने वाला तीसरा देश होगा.

एशिया कप का आयोजन 24 जून से छह जुलाई तक पाकिस्तान में किया जाएगा.

टीम इस प्रकार है

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, रॉबिन उत्थप्पा, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, इरफ़ान पठान, सुरेश रैना, प्रवीन कुमार, पियूष चावला, यूयुफ़ पठान, प्रज्ञान ओझा, एस श्रीसंत, इशांत शर्मा और आरपी सिंह.

सचिन तेंदुलकर और धोनीसचिन थे सूत्रधार
महेंद्र सिंह धोनी को वनडे टीम का कप्तान बनाने में सचिन तेंदुलकर थे सूत्रधार.
सचिन तेंदुलकरसचिन के बिना
चोटिल होने की वजह से सचिन दो अहम सिरीज़ में नहीं खेल सकेंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
वनडे टीम से सौरभ गांगुली की छुट्टी
20 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
घायल ईशांत शर्मा टेस्ट टीम से बाहर
17 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
धोनी के धुरंधरों का ज़ोरदार स्वागत
06 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
भज्जी को मुँह बंद रखने का निर्देश
09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>