|
दो अहम सिरीज़ में सचिन नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के स्टार बल्लेबाज़ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर चोट की वजह से बांग्लादेश में होने जा रहे त्रिकोणीय सिरीज़ और पाकिस्तान में होने जा रहे एशिया कप में नहीं खेल सकेंगे. उन्हें जंघाने में चोट लगी है और वे अभी तक इससे पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं. दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भी सचिन इसी वजह से नहीं खेल सके थे. इसके बाद भारत में चल रहे आईपीएल ट्वेंटी-20 मैचों में भी वे अपनी टीम मुंबई के लिए खेलने के लिए काफ़ी बाद में आ सके थे. उन्होंने अपनी टीम के शुरुआती सात मैचों में हिस्सा नहीं लिया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव निरंजन शाह के अनुसार, "सचिन त्रिकोणीय श्रृंखला और एशिया कप के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. उनकी चोट अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है." उन्होंने बताया कि मुंबई इंडियंस के फ़िज़ियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल की सलाह पर वे अभी और आराम करना चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि आठ जून से बांग्लादेश में भारत और पाकिस्तान त्रिकोणीय सिरीज़ खेलने जा रहे हैं. इसके बाद पाकिस्तान में 24 जून से छह जुलाई के बीच एशिया कप का आयोजन होने जा रहा हैं. इसमें भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा हांगकांग और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें भी हिस्सा लेंगीं. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई इंडियंस की लगातार पाँचवी जीत16 मई, 2008 | खेल की दुनिया सचिन तेंदुलकर जल्द थामेंगे बल्ला12 मई, 2008 | खेल की दुनिया सचिन की कमी खलती है मैकग्रा को11 मई, 2008 | खेल की दुनिया जीवन के 35वें पायदान पर सचिन24 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया चोटिल सचिन की जगह कैफ़ की वापसी30 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया सचिन फिर बन गए 'नंबर वन'04 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया वो ख़ामोश रहते हैं, जिनके हुनर बोलते हैं02 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'फ़ॉर्म पर कुछ दिमाग़ों में ज़्यादा ही खलबली' 26 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||