|
मुंबई इंडियंस की लगातार पाँचवी जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा कर लगातार पाँचवी जीत हासिल की. नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी करती हुई सिर्फ़ 67 रनों पर सिमट गई. घेरलू मैदान पर दर्शकों के ज़बर्दस्त समर्थन के बीच मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ों ने इस आसान लक्ष्य को छठे ओवर में ही पूरा कर लिया. हालाँकि लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान सचिन तेंदुलकर का विकेट शुरु में ही खो दिया. वो बिना कोई रन बनाए शोएब अख़्तर का शिकार बने. लेकिन सनत जयसूर्या ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी का सिलसिला जारी रखते हुए एक छोड़ से रनों की बरसात कर दी. वो मात्र 17 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे और दूसरे छोड़ पर डीजे थॉर्नले एक रन बनाकर नाबाद रहे. शानदार गेंदबाज़ी मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंदुलकर का टॉस जीत कर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला सही साबित हुआ. तेज़ गेंदबाज़ों ने घरेलू पिच पर क़हर बरपाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 वें ओवर में सिर्फ़ 67 रनों के योग पर समेट दिया जो आईपीएल में किसी टीम का अब तक का सबसे कम स्कोर रहा.
नाइट राइडर्स की ओर से सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ अजीत अगरकर, सलमान बट्ट और कप्तान सौरभ गांगुली दहाईं का आँकड़ा पार कर सके. कोई भी बल्लेबाज़ विकेट पर टिक नहीं सका और 16 के स्कोर पर शॉन पोलक की गेंद पर सलमान बट्ट के पैवेलियन लौटते ही विकेटों की पतझड़ शुरु हो गई. बट्ट ने 13 रन बनाए. पोलक ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवरों में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए. ड्वेन ब्रावो, आर राजे और डीजे थॉर्नले ने दो-दो विकेट लिए. बट्ट को आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर आकाश चोपड़ा भी रन आउट होकर पवेलियन चलते बने.
अभी तक सबसे अधिक छक्के जमाने वाले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड हसी भी मुंबई के गेंदबाज़ों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने खुल कर नहीं खेल सके. उन्हे दो के निजी स्कोर पर पोलाक ने विकेटकीपर योगेश टकावले के हाथों कैच कराया. हसी के बाद आए हफ़ीज भी कुछ ज़्यादा कमाल नहीं दिखा सके और शॉन पोलाक की गेंद पर रॉबिन उथप्पा को कैच दे बैठे. इसके बाद कोलकाता के बल्लेबाज़ बिना किसी योजना के खेलते हुए नज़र आए. अगले ही ओवर में प्रशांत शाह ड्वेन ब्रावो की गेंद पर कप्तान सचिन तेंदुलकर का शिकार बने. वहीं लक्ष्मी रतन शुक्ला को रोहन राजे ने बिना खाता खोले बोल्ड कर दिया. सौरभ गांगुली और अगरकर ने अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन 13वें ओवर में गांगुली थोर्नले की गेंद पर विकेटकीपर टकावाले को कैच थमा बैठे. अगरकर ब्रावो का शिकार बने जबकि ईशांत शर्मा को थोर्नले ने पवेलियन की राह दिखाई. |
इससे जुड़ी ख़बरें डेयरडेविल्स ने डेकन चार्जर्स को मात दी15 मई, 2008 | खेल की दुनिया 'जयपुर में होने वाले मैच में बदलाव नहीं'14 मई, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस ने चेन्नई की टीम को हराया14 मई, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन मामले पर नानावटी की रिपोर्ट13 मई, 2008 | खेल की दुनिया सचिन तेंदुलकर जल्द थामेंगे बल्ला12 मई, 2008 | खेल की दुनिया 'टीम चयन पर द्रविड़-चारू से मतभेद'12 मई, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||