BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 मई, 2008 को 06:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हरभजन मामले पर नानावटी की रिपोर्ट
हरभजन सिंह
बीसीसीआई हरभजन पर पाबंदी लगा सकती है
श्रीसंत को थप्पड़ मारने के मामले की जाँच कर रहे जाँच आयुक्त सुधीर नानावटी ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अपनी रिपोर्ट सौंप दी.

अब ये रिपोर्ट अनुशासन समिति के समक्ष रखी जाएँगी जिसमें इस पर विचार किया जाएगा.

बीसीसीआई के प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने बताया कि बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार बुधवार को अनुशासन समिति की बैठक के बारे में फ़ैसला करेंगे.

रिपोर्ट सौंपने से पहले नानावटी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' मैं रिपोर्ट तैयार करते वक्त तनाव में था. इस मुद्दे की वजह से नहीं बल्कि इसलिए कि ये संवदेनशील मुद्दा है और लोगों की निगाहें मेरे ऊपर लगी हैं.''

अब बीसीसीआई दोषी पाए जाने पर हरभजन के ख़िलाफ़ सज़ा निर्धारित करेगा.

 मैं रिपोर्ट तैयार करते वक्त बहुत सतर्क था. मैंने हर शब्द बहुत सावधानी से लिखा है और मैं रिपोर्ट के हर वाक्य को न्यायोजित ठहरा सकता हूँ
सुधीर नानावटी, जाँच आयुक्त

पीटीआई के अनुसार नानावटी ने कहा,'' मैं रिपोर्ट तैयार करते वक्त बहुत सतर्क था. मैंने हर शब्द बहुत सावधानी से लिखा है और मैं रिपोर्ट के हर वाक्य को न्यायोजित ठहरा सकता हूँ.''

पहले ये रिपोर्ट सोमवार को सौंपी जानी थी. लेकिन व्यस्तता के कारण उन्होंने मंगलवार को इसे सौंपने का फ़ैसला किया.

मामला

ग़ौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी एस श्रीसंत को तमाचा मार दिया था.

 मैं रिपोर्ट तैयार करते वक्त तनाव में था. इस मुद्दे की वजह से नहीं बल्कि इसलिए कि ये संवदेनशील मुद्दा है और लोगों की निगाहें मेरे ऊपर लगी हैं
सुधीर नानावटी

आईपीएल के मैच रेफ़री फ़ारूख़ इंजीनियर ने मामले की जाँच के बाद हरभजन के इस साल आईपीएल में खेलने पर पाबंदी लगा दी थी.

लेकिन बीसीसीआई ने इस मामले की अलग से जाँच कराने के लिए सुधीर नानावटी को जाँच आयुक्त नियुक्त किया था.

नानावटी को 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया था.

पिछले शुक्रवार को हरभजन सिंह और श्रीसंत दोनों सुधीर नानावटी के सामने पेश हुए थे.

रिकी पोंटिंगभज्जी बेनक़ाब
पोंटिंग ने कहा कि ताज़ा विवाद के बाद भज्जी के चेहरे से नक़ाब हट गया है.
हरभजन सिंहभज्जी पर भारी थप्पड़
श्रीसंत को थप्पड़ मारने के मामले में भज्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
हरभजन सिंह और श्रीसंतहरभजन पर प्रतिबंध
श्रीसंत को थप्पड़ मारने के मामले में हरभजन सिंह पर लगी पाबंदी.
इससे जुड़ी ख़बरें
भज्जी के आईपीएल में खेलने पर पाबंदी
28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन आईपीएल से 'निलंबित'
26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
भज्जी को मुँह बंद रखने का निर्देश
09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
आईसीसी ने दी भज्जी को क्लीन चिट
03 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>