|
हरभजन मामले पर नानावटी की रिपोर्ट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीसंत को थप्पड़ मारने के मामले की जाँच कर रहे जाँच आयुक्त सुधीर नानावटी ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अपनी रिपोर्ट सौंप दी. अब ये रिपोर्ट अनुशासन समिति के समक्ष रखी जाएँगी जिसमें इस पर विचार किया जाएगा. बीसीसीआई के प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने बताया कि बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार बुधवार को अनुशासन समिति की बैठक के बारे में फ़ैसला करेंगे. रिपोर्ट सौंपने से पहले नानावटी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' मैं रिपोर्ट तैयार करते वक्त तनाव में था. इस मुद्दे की वजह से नहीं बल्कि इसलिए कि ये संवदेनशील मुद्दा है और लोगों की निगाहें मेरे ऊपर लगी हैं.'' अब बीसीसीआई दोषी पाए जाने पर हरभजन के ख़िलाफ़ सज़ा निर्धारित करेगा. पीटीआई के अनुसार नानावटी ने कहा,'' मैं रिपोर्ट तैयार करते वक्त बहुत सतर्क था. मैंने हर शब्द बहुत सावधानी से लिखा है और मैं रिपोर्ट के हर वाक्य को न्यायोजित ठहरा सकता हूँ.'' पहले ये रिपोर्ट सोमवार को सौंपी जानी थी. लेकिन व्यस्तता के कारण उन्होंने मंगलवार को इसे सौंपने का फ़ैसला किया. मामला ग़ौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी एस श्रीसंत को तमाचा मार दिया था. आईपीएल के मैच रेफ़री फ़ारूख़ इंजीनियर ने मामले की जाँच के बाद हरभजन के इस साल आईपीएल में खेलने पर पाबंदी लगा दी थी. लेकिन बीसीसीआई ने इस मामले की अलग से जाँच कराने के लिए सुधीर नानावटी को जाँच आयुक्त नियुक्त किया था. नानावटी को 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया था. पिछले शुक्रवार को हरभजन सिंह और श्रीसंत दोनों सुधीर नानावटी के सामने पेश हुए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें हरभजन सिंह की बढ़ती मुश्किलें 08 मई, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी के आईपीएल में खेलने पर पाबंदी28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई ने हरभजन से स्पष्टीकरण माँगा26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन आईपीएल से 'निलंबित'26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी को मुँह बंद रखने का निर्देश09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी ने दी भज्जी को क्लीन चिट03 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||