|
डेयरडेविल्स ने डेकन चार्जर्स को मात दी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमित मिश्रा की शानदार हैट्रिक की बदौलत दिल्ली डेयरडेलिल्स ने डेकन चार्जर्स को 12 रनों से हरा दिया. अमित मिश्रा ने चार ओवरों में पाँच विकेट लिए और मात्र 17 रन दिए. इसी जीत के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स ने लगातार चार मैचों के अपने हार के सिलसिले को ख़त्म कर दिया. अमित मिश्रा ने अपने पहले ओवर में शाहिद आफ़रीदी और हर्शेल गिब्स का विकेट लिया. आख़िरी ओवर में डेकन चार्जर्स को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, लेकिन अमित मिश्रा की शानदार हैट्रिक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने एक कांटे के मैच में जीत हासिल की. स्कोर दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान में पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में 194 रन बनाए. आईपीएल में दिल्ली की टीम का ये सबसे बड़ा स्कोर था.
हालांकि दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और वीरेंद्र सहवाग बिना कोई रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन गौतम गंभीर और शिखर धवन ने पारी को संभाला और शुरुआती ओवरों में संभल के खेलना शुरु किया. लेकिन कुछ ही देर में गंभीर ने खुल के खेलना शुरू किया और रनो की जैसे बारिश शुरू हो गई. गंभीर ने शानदार 79 रन बनाए जबकि धवन ने 68 रनों का योगदान दिया. डेकन चार्जर्स के बॉलरों ने मामले को संभालने की कोशिश की लेकिन सफ़ल नहीं हो सके. शाहिद आफ़रीदी ने अपने एक ओवर में 18 रन दिए. आरपी सिंह ने अपने चार ओवरों में 50 रन दिए. डेकन चार्जर्स की शुरूआत से ऐसा लगा कि शायद उनकी टीम दिल्ली की टीम के लक्ष्य को हासिल कर लेगी, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ पिच पर ज़्यादा देर टिक कर बैटिंग नहीं कर सका. अपनी शानदार बॉलिंग के लिए अमित मिश्रा को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. आईपीएल में ये दूसरी हैट्रिक थी. | इससे जुड़ी ख़बरें रोमांचक मैच में बंगलौर चैलेंजर्स की जीत03 मई, 2008 | खेल की दुनिया आठ विकेट से हारे डेकन चार्जर्स09 मई, 2008 | खेल की दुनिया राहुल द्रविड़ पर भारी पड़े सहवाग 30 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस ने दी दिल्ली को मात04 मई, 2008 | खेल की दुनिया वीरेंद्र सहवाग के साथ एक मुलाक़ात11 मई, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स ने डेयरडेविल्स को हराया11 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||