|
राजस्थान रॉयल्स ने डेयरडेविल्स को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल क्रिकेट सिरीज़ में रविवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली डेयर डेविल्स टीम को मात दे दी. डेयर डेविल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य रखा जिसे 19.1 ओवर में ही 159 रन बनाकर हासिल कर लिया. रविवार का यह मैच जयपुर के सवाईसिंह स्टेडियम में खेला गया जहाँ राजस्थान रॉयल्स ने पहले टॉस जीतकर डेयर डेविल्स को पहले बल्लेबाज़ी का मौका दिया. डेयर डेविल्स के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. इस टीम में सर्वाधिक स्कोर देने वाले थे टीम के कप्तान सहवाग ने भी कहा कि इस मैच में प्रदर्शन में जो कमियाँ रह गई हैं, उन्हें ध्यान रखकर आगे की तैयारी की जाएगी. वहीं वाटसन के शानदार 74 रनों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स के लिए जीत का रास्ता साफ़ हुआ. हैदराबाद में... उधर हैदराबाद में हुए आईपीएल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने डेकन चार्जर्स को 23 रनों से मात दी है. नाइट राइडर्स ने जीत के लिए 205 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था लेकिन डेकन चार्जर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 181 रन ही जुटा पाई. नाइट राइडर्स की ओर से कप्तान सौरभ गांगुली ने 91 रनों की आतिशी पारी खेली और दो अहम विकेट भी लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. नाइट राइडर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. अपने शुरुआती कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन से जूझ रही कोलकाता की टीम रविवार को पूरे फ़ॉर्म में थी. कप्तान सौरभ गांगुली और डेविड हसी ने मिलकर धुँआधार पारी खेलनी शुरु की. पिछले आईपीएल मैचों में गांगुली का बल्ला शांत ही रहा है लेकिन इस बार वे ग़ज़ब फ़ॉर्म में थे. उन्होंने 57 गेंदों में 91 रन ठोके जिसमें पाँच छक्के और 11 चौके शामिल थे. उन्हें आरपी सिंह ने आउट किया. लेकिन तब तक उन्होंने अपनी टीम को 3-175 तक पहुँचा दिया था. गांगुली के जाने के बाद डेविड हसी ने कुछ और अच्छे शॉट लगाए. 18वें ओवर में हसी ने 20 रन बना डाले. वे 57 रन बनाकर नाबाद रहे. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. डेकन चार्जर्स की ओर से वास, आरपी सिंह और विजयकुमार ने एक-एक विकेट लिए. |
इससे जुड़ी ख़बरें सचिन की कमी खलती है मैकग्रा को11 मई, 2008 | खेल की दुनिया आठ विकेट से हारे डेकन चार्जर्स09 मई, 2008 | खेल की दुनिया रोमांचक मैच में चेन्नई की जीत08 मई, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स का विजयी रथ थमा07 मई, 2008 | खेल की दुनिया रॉयल चैलेंजर्स के सीईओ की विदाई07 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||