|
सचिन की कमी खलती है मैकग्रा को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा आजकल क्रिकेट के मैदान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को बहुत मिस कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर अस्वस्थ होने के कारण अब तक इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के किसी भी मैंच में नहीं खेल पाए हैं. मैकग्रा को उम्मीद है कि आईपीएल के अगले मैच में जब डेल्ही डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियन की टीमें आमने-सामने होंगी तो वह सचिन तेंदुलकर को गेंद डाल पाएंगे. आईपीएल में ग्लेन मैकग्रा दिल्ली की टीम डेल्ही डेयरडेविल्स का और सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान भी हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में मैकग्रा ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि सचिन अगले मैच तक फ़िट हो जाएंगे. मैं उनके लिए दुआ करता हूँ." उन्होंने कहा, "अगर सचिन तेंदुलकर मुंबई की टीम में शामिल हो जाते हैं, तो यह विपक्षी टीम पर अतिरिक्त दबाव बनाएगा." मैकग्रा ने कहा, "सचिन में किसी भी दिन मैच जिताने की क्षमता है." मैकग्रा का कहना था, "उनकी टीम डेल्ही डेयरडेविल्स एक संतुलित टीम है और ख़िताब की मज़बूत दावेदार है. उन्होंने कहा, "हमारी टीम में युवा और अनुभवी लोगों का बढ़िया मिश्रण है. हालाँकि चेन्नई से हारने के बाद सब थोड़ा दुखी हैं, लेकिन हमने अच्छी क्रिकेट खेली." डेल्ही डेयरडेविल्स टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग को विश्वास है कि उनकी टीम आईपीएल का ख़िताब जीतेगी. वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "हमनें अब तक बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है. हमारे खिलाड़ी 20-ट्वेंटी क्रिकेट का मज़ा उठा रहे हैं." सहवाग ने विश्वास जताया कि उनकी टीम आईपीएल का ख़िताब अवश्य जीतेगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें मैकग्रॉ शीर्ष पर, फ़्लिंटफ़ टॉप ऑलराउंडर19 अक्तूबर, 2005 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से सिरीज़ जीती21 नवंबर, 2005 | खेल की दुनिया चैंपियंस ट्रॉफ़ी से वापसी चाहते हैं मैकग्रॉ04 मई, 2006 | खेल की दुनिया अकरम से तुलना ठीक नहीं: मैकग्रॉ01 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया मैकग्रॉ को एक शानदार विदाई की उम्मीद28 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया मैकग्रॉ को संन्यास लेने का दुख नहीं03 मई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||