BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 11 मई, 2008 को 09:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन की कमी खलती है मैकग्रा को
ग्लेन मैकग्राथ
ग्लेन मैकग्राथ की टीम डेल्ही डेयर डेविल्स आईपीएल में बढ़या प्रद्रर्शन कर रही है
इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा आजकल क्रिकेट के मैदान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को बहुत मिस कर रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर अस्वस्थ होने के कारण अब तक इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के किसी भी मैंच में नहीं खेल पाए हैं.

मैकग्रा को उम्मीद है कि आईपीएल के अगले मैच में जब डेल्ही डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियन की टीमें आमने-सामने होंगी तो वह सचिन तेंदुलकर को गेंद डाल पाएंगे.

आईपीएल में ग्लेन मैकग्रा दिल्ली की टीम डेल्ही डेयरडेविल्स का और सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान भी हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में मैकग्रा ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि सचिन अगले मैच तक फ़िट हो जाएंगे. मैं उनके लिए दुआ करता हूँ."

उन्होंने कहा, "अगर सचिन तेंदुलकर मुंबई की टीम में शामिल हो जाते हैं, तो यह विपक्षी टीम पर अतिरिक्त दबाव बनाएगा."

 अगर सचिन तेंदुलकर मुंबई की टीम में शामिल हो जाते हैं तो, यह विपक्षी टीम पर अतिरिक्त दबाव बनाएगा
ग्लेन मैकग्रा

मैकग्रा ने कहा, "सचिन में किसी भी दिन मैच जिताने की क्षमता है."

मैकग्रा का कहना था, "उनकी टीम डेल्ही डेयरडेविल्स एक संतुलित टीम है और ख़िताब की मज़बूत दावेदार है.

उन्होंने कहा, "हमारी टीम में युवा और अनुभवी लोगों का बढ़िया मिश्रण है. हालाँकि चेन्नई से हारने के बाद सब थोड़ा दुखी हैं, लेकिन हमने अच्छी क्रिकेट खेली."

डेल्ही डेयरडेविल्स टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग को विश्वास है कि उनकी टीम आईपीएल का ख़िताब जीतेगी.

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "हमनें अब तक बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है. हमारे खिलाड़ी 20-ट्वेंटी क्रिकेट का मज़ा उठा रहे हैं."

सहवाग ने विश्वास जताया कि उनकी टीम आईपीएल का ख़िताब अवश्य जीतेगी.

सचिनसचिन 'नंबर वन'
दो यादगार पारियाँ खेल कर सचिन शीर्ष बल्लेबाज़ों की सूची में अव्वल हो गए हैं.
सचिन तेंदुलकर और धोनीसचिन थे सूत्रधार
महेंद्र सिंह धोनी को वनडे टीम का कप्तान बनाने में सचिन तेंदुलकर थे सूत्रधार.
सचिन तेंदुलकर (फ़ाइल फ़ोटो)'नॉट आउट' सचिन
सचिन तेंदुलकर ने चेन्नई में केक काटकर अपना 35वाँ जन्मदिन मनाया.
इससे जुड़ी ख़बरें
अकरम से तुलना ठीक नहीं: मैकग्रॉ
01 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
मैकग्रॉ को एक शानदार विदाई की उम्मीद
28 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>