|
'जयपुर में होने वाले मैच में बदलाव नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग के प्रमुख ललित मोदी ने कहा है कि जयपुर के मैदान पर शनिवार को होने वाले मैच के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुक़ाबला निर्धारित है. ग़ौरतलब है कि जयपुर में मंगलवार को हुए धमाकों में 63 लोग मारे गए और बहुत सारे लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके बाद मैच और खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहे थे. एक भारतीय समाचार चैनल से विशेष बातचीत में मोदी ने कहा, "आईपीएल के मैच अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक़ होंगे. मैचों की तारीख़ों में कोई बदलाव नहीं किया गया है." मोदी ने कहा, "हमें मैदान के चारों ओर सुरक्षा मुहैया कराई गई है. संयोग से इस समय खिलाड़ी जयपुर में नहीं हैं." उनका कहना है कि राज्य सरकार सुरक्षा के लिए सभी ज़रूरी क़दम उठा रही है और इस समय मैच कहीं और कराने की कोई सूरत नहीं बन रही. | इससे जुड़ी ख़बरें धमाकों के बाद जयपुर में कर्फ़्यू13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस जयपुर में धमाके: 60 मारे गए, सौ से अधिक घायल13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस पंजाब किंग्स से हारे रॉयल चैलेंजर्स12 मई, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स ने डेयरडेविल्स को हराया11 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||