|
पंजाब किंग्स से हारे रॉयल चैलेंजर्स | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मोहाली के मैदान पर सोमवार को बंगलौर की रॉयल चैलेंजर्स टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने महज 15 ओवरों और चार गेंदों में ही जीत के लिए निर्धारित 144 रनों के स्कोर को हासिल कर लिया. सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा. बल्लेबाज़ अच्छा स्कोर दे पाने में विफल रहे तो गेंदबाज़ विकेट ले पाने में. रॉयल चैलेंजर्स टीम ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाज़ी की पर 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर भी टीम केवल 143 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी. कोई भी बल्लेबाज़ एक बेहतरीन स्कोर दे पाने में विफल रहा. इस टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए मार्क बाउचर ने. मार्क ने 39 रनों का योगदान दिया. कप्तान राहुल द्रविड़ भी केवल 29 रन बनाकर पठान की गेंद पर आउट हो गए. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और महज एक विकेट खोकर जीत के लिए तय लक्ष्य हासिल कर लिया. किंग्स इलेवन की ओर से सर्वाधिक रन बनाए मार्स ने. मार्स ने 74 रन बनाए और नाबाद रहे. पंजाब की टीम का केवल एक विकेट गिरा और वो था होप्स का. होप्स विनय कुमार की गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हो गए. किंग्स इलेवन की ओर से सर्वाधिक विकेट लिए श्रीसंत ने. उन्होंने चार ओवरों में 29 रन देकर तीन विकेट लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें सचिन तेंदुलकर जल्द थामेंगे बल्ला12 मई, 2008 | खेल की दुनिया 'टीम चयन पर द्रविड़-चारू से मतभेद'12 मई, 2008 | पहला पन्ना ये कॉरपोरेट कल्चर का क्रिकेट है...10 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||