BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 मई, 2008 को 11:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'टीम चयन पर द्रविड़-चारू से मतभेद'
विजय माल्या
विजय माल्या ने टीम के चयन को लेकर नाखुशी जताई है
आईपीएल में बंगलौर रॉयल चैंलेजर्स टीम की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रहीं.

टीम का प्रदर्शन तो ख़राब चल ही रहा है अब टीम और प्रबंधन के बीच अनबन के ख़बरें भी खुलकर सामने आने लगी है.

बंगलौर रॉयल चैंलेजर्स के मालिक विजय माल्या ने कहा कि आईपीएल में टीम के चयन को लेकर कप्तान राहुल द्रविड़ और टीम के पूर्व सीईओ चारू शर्मा के साथ उनके मतभेद थे.

विजय माल्या ने साफ़ तौर पर कहा कि जिन खिलाड़ियों का चयन टीम के लिए किया गया था वे उनसे नाखुश थे.

बंगलौर रॉयल चैंलेजर्स की टीम अंको के मामले में सबसे नीचे है. उसके केवल चार अंक हैं. आठ में से टीम ने केवल दो मैच जीते हैं.

ट्वेन्टी-20 मैच खेलने वाली इस टीम के बारे में कहा जा रहा है कि वो टेस्ट टीम ज़्यादा दिखती है.

टीम से नाखुश

बंगलौर रॉयल चैंलेजर्स का प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा नहीं रहा है

विजय माल्या का कहना है कि उनके दिमाग़ में दूसरे ही खिलाड़ियों की सूची थी लेकिन द्रविड़ और चारू शर्मा ने उन खिलाड़ियों को बिल्कुल नज़रअंदाज़ कर दिया.

एक भारतीय चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, “मेरे पास खिलाड़ियों की एक सूची थी जिन्हें मैं लेना चाहता था लेकिन द्रविड़ और चारू शर्मा दूसरे खिलाड़ियों को लेना चाहते थे. अंत में मैं ही पीछे हट गया.”

विजय माल्या के मुताबिक, "मैने कई बार सोचा कि मैं उन खिलाड़ियों के लिए बोली लगाऊँ जिन्हें मैं लेना चाहता हूँ लेकिन द्रविड़ और चारू शर्मा ने मुझे रोका. ज़ाहिर है नतीजे वैसे नहीं आए जैसे हम चाहते थे."

दूसरे दौर में खिलाड़ियों के लिए लगी बोली के बारे में विजय माल्या कहते हैं, “मैने द्रविड़ का पूरा साथ दिया. बोली लगाने के दूसरे चरण में द्रविड़ मौजूद नहीं थे लेकिन मेरी पसंद के खिलाड़ी खरीदने में चारू शर्मा ने उतना उत्साह नहीं दिखाया. मिस्बाह उल हक़ को हम ले पाए क्योंकि मेरा इरादा पक्का था. लेकिन मेरी पसंद के बाकी खिलाड़ियों पर बोली लगाने को लेकर वे लोग इतने उत्साहित नहीं थे.”

बंगलौर रॉयल चैंलेजर्स के पूर्व सीईओ चारू शर्मा को पद से हटाने के मुद्दे पर भी विजय माल्या ने स्पष्टीकरण दिया. उनका कहना था, “चारू को इसलिए लिया गया था क्योंकि मुझे लगा कि उन्हें क्रिकेट की समझ है और वो आईपीएल में मदद करेंगे.”

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>