BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नाइट राइडर्स ने डेकन चार्जर्स को हराया
गांगुली
गांगुली ने कप्तानी पारी खेली और 91 रन बनाकर आउट हुए
हैदराबाद में हुए आईपीएल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने डेकन चार्जर्स को 23 रनों से मात दी है.

नाइट राइडर्स ने जीत के लिए 205 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था लेकिन डेकन चार्जर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 181 रन ही जुटा पाई.

नाइट राइडर्स की ओर से कप्तान सौरभ गांगुली ने 91 रनों की आतिशी पारी खेली और दो अहम विकेट भी लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

नाइट राइडर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

अपने शुरुआती कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन से जूझ रही कोलकाता की टीम रविवार को पूरे फ़ॉर्म में थी.

वैसे टीम की शुरुआत ख़राब रही. सलमान बट्ट पहले ही ओवर में वास की गेंद पर चार रन बना आउट हो गए. आकाश चोपड़ा ने जल्दी-जल्दी 23 गेंदों में 24 रन बनाए. लेकिन वे रन आउट हो गए.

इसके बाद कप्तान सौरभ गांगुली और डेविड हसी ने मिलकर धुँआधार पारी खेलनी शुरु की.

पिछले आईपीएल मैचों में गांगुली का बल्ला शांत ही रहा है लेकिन इस बार वे ग़ज़ब फ़ॉर्म में थे. उन्होंने 57 गेंदों में 91 रन ठोके जिसमें पाँच छक्के और 11 चौके शामिल थे. उन्हें आरपी सिंह ने आउट किया. लेकिन तब तक उन्होंने अपनी टीम को 3-175 तक पहुँचा दिया था.

गांगुली के जाने के बाद डेविड हसी ने कुछ और अच्छे शॉट लगाए. 18वें ओवर में हसी ने 20 रन बना डाले. वे 57 रन बनाकर नाबाद रहे.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. डेकन चार्जर्स की ओर से वास, आरपी सिंह और विजयकुमार ने एक-एक विकेट लिए.

डेकन चार्जर्स की टीम ने फ़ील्डिंग में भी ख़राब प्रदर्शन किया.

डेकन चार्जर्स

ख़राब गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग के बाद डेकन चार्जर्स के पास यही विकल्प था कि वो अच्छी बल्लेबाज़ी करे और मैच जीते.

सलामी बल्लेबाज़ के रूप में एडम गिलक्रिस्ट से बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन वे 24 रन ही बना पाए. उन्हें अशोक डिंडा की गेंद पर गांगुली ने लपका. डिंडा ने फिर पाँच के स्कोर पर गिब्स को भी आउट कर दिया.

इसके बाद डेकन चार्जर्स के विकेट जल्दी-जल्दी गिरने लगे. द्वारिका रवि तेजा (10 रन), रोहित शर्मा (33 रन) और स्टाइरिस (पाँच रन) के विकेट सस्ते में ही गिर गए.

एक समय पर डेकन चार्जर्स का स्कोर पाँच विकेट पर 95 रन था. फिर क्रीज़ पर आए वाई वेणूगोपाल राव और उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू किए.

लेकिन दूसरे छोर पर किसी ने उनका साथ नहीं दिया. बल्ले के बाद गांगुली ने गेंदबाज़ी में भी योगदान दिया और बांगड और स्टाइरिस के विकेट झटके.

अंत में वेणुगोपाल राव ने मैच को बचाने भरपूर कोशिश की. लेकिन उनकी टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना पाई. वेणुगोपाल की बदौलत डेकन चार्जर्स बडे अंतर से हारने से बच गई.

उन्होंने 42 गेंदों में 71 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से डिंडा ने तीन, गांगुली ने दो, उमर गुल और लक्ष्मी शुक्ला ने एक-एक विकेट लिया.

आईपीएल मुकाबले में अपने आठ मैचों में कोलकाता की टीम ने चार मैच जीते हैं और सेमीफ़ाइनल की दौड़ में बनी हुई है.

भारतीय टीमनफ़ा या नुक़सान
आईपीएल से ट्वेन्टी 20 का तो फ़ायदा होगा लेकिन टेस्ट को नुक़सान पहुँच सकता है.
महेंद्र सिंह धोनीआईपीएल के धनकुबेर
इंडियन प्रीमियर लीग के ऐसे खिलाड़ियों का लेखा-जोखा जिन पर धनवर्षा हुई है.
भज्जी और श्रीसंतनया क्रिकेट है जनाब!
आईपीएल सुर्खियों में है, लेकिन नतीजों से अधिक विवादों को लेकर.
दिल्ली लोगोआईपीएल का कार्यक्रम
बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग के कार्यक्रम पर एक नज़र.
इससे जुड़ी ख़बरें
सचिन की कमी खलती है मैकग्रा को
11 मई, 2008 | खेल की दुनिया
रोमांचक मैच में चेन्नई की जीत
08 मई, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>