|
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई की टीम को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया. चेन्नई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 157 रनो का लक्ष्य रखा, लेकिन जयसूर्या के धूँआधार 114 रनों की बदौलत मुंबई की टीम ने यह लक्ष्य चौदहवें ओवर में पूरा कर लिया. जयसूर्या ने 11 छक्के और नौ चौके लगाए. आईपीएल के अपना पहला मैच खेल रहे सचिन तेंदुलकर से आज बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही थीं, लेकिन वह मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई इंडियंस कप्तान सचिन ने टॉस जीता और पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. मुंबई इंडियंस की ओर से बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरे विद्युत सिवारामाकृषनन और स्टीफ़न फ़्लेमिंग. तीसरे ओवर में मुंबई इंडियंस को पहली सफलता मिली जब पोलोक ने 16 के स्कोर पर विद्युत सिवारामाकृषनन को आउट कर दिया. टीम के कुल स्कोर में 10 रन की ही बढ़ोत्तरी हुई थी कि सुरेश रैना ब्रावो की गेंद एक मात्र एक के स्कोर पर आउट हो गए. इस बीच स्टीफ़न फ़्लेमिंग क्रीज़ पर जमे हुए थे. लेकिन 26 के निजी स्कोर पर धवल कुलकर्णी ने उन्हें आउट कर दिया. उस समय टीम का स्कोर था तीन विकेट पर 46 रन. अगली ही गेंद पर कुलकर्णी ने मुंबई इंडियंस का अगला विकेट भी चटका लिया. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को संभालने का ज़िम्मा उठाया एस बद्रीनाथ और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने. दोनों ने मिलकर ख़ूब चौके लगाए. बद्रीनाथ 53 के निजी स्कोर पर ब्रावो के हाथों कैच आउट हुए. उस समय तक उन्होंने कप्तान धोनी के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर पाँच विकेट पर 141 तक पहुंचा दिया था. इसके बाद टीम का छठा विकेट गिरा मॉर्कल के रूप में. ये विकेट भी कुलकर्णी की ही झोली में गया. धोनी क्रीज़ पर बने हुए थे लेकिन ओवर ख़त्म हो रहे थे. आख़िर में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बना पाए. लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए ये लक्ष्य बेहद आसान साबित हुआ और उन्होंने यह लक्ष्य चौदहवें ओवर में ही हासिल कर लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'जयपुर में होने वाले मैच में बदलाव नहीं'14 मई, 2008 | खेल की दुनिया 'शाहरुख़ और सौरभ बहुत दोस्ताना हैं'14 मई, 2008 | खेल की दुनिया पंजाब किंग्स से हारे रॉयल चैलेंजर्स12 मई, 2008 | खेल की दुनिया शोएब का जादू चला, नाइट राइडर्स जीते13 मई, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स ने डेकन चार्जर्स को हराया11 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||